जिम्बाब्वे में रामसर सीओपी15 में आर्द्रभूमि संरक्षण से संबंधित भारत का प्रस्ताव पारित
जिम्बाब्वे में रामसर सीओपी15 में आर्द्रभूमि संरक्षण से संबंधित भारत का प्रस्ताव पारित
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि आर्द्रभूमि के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के भारत के प्रस्ताव को भारी समर्थन मिला और प्रस्ताव को जिम्बाब्वे में आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन के अनुबंधकारी पक्षों के 15वें सम्मेलन में अपना लिया गया।
यादव ने बताया कि इस प्रस्ताव को 172 अनुबंधकारी पक्षों, छह अंतरराष्ट्रीय भागीदार संगठनों और अन्य पर्यवेक्षकों का समर्थन प्राप्त हुआ। इसे बुधवार को पूर्ण अधिवेशन में पारित किया गया।
पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि इस प्रस्ताव को अपनाकर, पक्षों ने आर्द्रभूमि संरक्षण में व्यक्तिगत व सामाजिक विकल्पों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी है और वे धरती के अनुकूल जीवनशैली अपनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह प्रस्ताव समकालीन विश्व में आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए आवश्यक ‘समग्र समाज’ दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
भाषा जोहेब शोभना
शोभना

Facebook



