IND vs ZIM 4th T20
पटवारी के हड़ताल पर जाने के अल्टीमेटम पर मंत्री टंक राम वर्मा का बयान
कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं
जनता की सहूलियत के लिए राजस्व पखवाड़ा का आयोजन
नायब तहसीलदार के प्रदेश संघ का ऐलान
प्रोटोकॉल, अगुवानी, भोजन व्यवस्था जैसी बेगारी नहीं करेंगे
मामले में विभागीय मंत्री टंक राम वर्मा का बयान
इस साल सभी तहसीलों में लैपटॉप दे दी जाएगी
तहसीलदार बेगारी नहीं करते है,
प्रोटोकॉल का दायित्व उनकी ड्यूटी है
अधिकारी और जनप्रतिनिधि सामंजस से काम करें,
तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. टंक राम वर्मा
रायपुर महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो निलंबित....बीती रात पीड़िता से 20 हजार नगदी रिश्वत लेते हुए ACB रायपुर टीम ने किया था गिरफ्तार....टीम ने कोर्ट में पेशकर 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर भेजा है जेल...SSP रायपुर ने जारी किए निलंबन आदेश....
NSUI ने प्रदर्शन से पहले अनुमति लेने का आदेश जारी किया,
मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला,
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 36 गुटो में बटी
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, बयान बाजी कोई और करता है
कांग्रेस में किसी की कोई सुनवाई नहीं
मनेन्द्रगढ़- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
सूरजपुर में पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर कहा
साय सरकार में किसी को तंग नहीं किया जाएगा
साय सरकार में पत्रकारों को संरक्षण मिलेगा
मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई होगी
पीसीसी में कांग्रेस की हार के कारणों पर मैराथन बैठक जारी...
बैठक में संगठन पर फूट रहा है विधानसभा में हार का गुस्सा...
प्रत्याशियों ने दिया फीडबैक - फूलछाप कांग्रेसियों की वजह से हारे...
संगठन ने भितरघातियों पर नहीं लिया समय रहते एक्शन...
बूथ और मंडलम सेक्टर कमेटियों के पदाधिकारियों ने एन मौके पर BJP के लिए किया काम...
उज्जैन संभाग के प्रत्याशियों से प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ले रहे हैं फीडबैक...
उज्जैन संभाग के बाद भोपाल संभाग की होगी बैठक...
बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक कल
विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति
रवींद्र भवन सभागार में सुबह 11 बजे से बैठक
बीजेपी की जीत और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर आएंगे प्रस्ताव
प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों एवं सभी सांसदों का होगा सम्मान
पहली बार कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे 1099 मंडलों के अध्यक्ष
पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा भी की जाएगी
डिजिटल होगी कार्यसमिति की बैठक
पंजीयन डिजिटली होगा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा करेंगे
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय जी उपस्थित रहेंगे
दुमका, झारखंड: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "सिर्फ दो महीने का सवाल है। मैंने जितनी बातें कही थी सब सच हुई। मैंने यही दुमका में कहा था कि हेमंत सोरेन जेल जाएंगे, वे जेल गए, मैंने कहा चम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे, वे बनें... मैं एक और बात कह रहा हूं कि 2-3 महीने में यहां चुनाव होगा और 2024 के अंत तक यहां भाजपा की सरकार बनेगी और उनके(JMM) हर भ्रष्टाचार का हिसाब होगा।"
#WATCH दुमका, झारखंड: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "सिर्फ दो महीने का सवाल है। मैंने जितनी बातें कही थी सब सच हुई। मैंने यही दुमका में कहा था कि हेमंत सोरेन जेल जाएंगे, वे जेल गए, मैंने कहा चम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे, वे बनें... मैं एक और बात कह रहा हूं कि 2-3 महीने में… pic.twitter.com/useYjpDlPc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
गुजरात: सूरत के सचिन इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।
#WATCH गुजरात: सूरत के सचिन इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/uzBg9hLZjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायगढ़
परिवार न्यायालय में अधिवक्ता के साथ लिपिक ने की झुमाझटकी। अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी। एसडीएम कार्यालय में पदस्थ है लिपिक गोविंद प्रधान। गोविंद प्रधान के खिलाफ परिवार न्यायालय में चल रही थी सुनवाई। परिवार न्यायालय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लिपिक को किया अरेस्ट। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का मामला।
ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री की जन सुनवाई
मंत्री को खरी खोटी सुनाई
ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर की जनसुनवाई
मिर्जापुर मोहल्ले के लोगों ने खरी खोटी सुनाई
नालियों पर अतिक्रमण होने से घरों में भरता है बारिश का पानी
पार्षद और अधिकारियों ने नही की सुनवाई
परेशान लोगों ने मंत्री के सामने नाराजगी जताते हुए खरी खोटी सुनाई
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बारां के शाहबाद में सबसे अधिक 195 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश अभी जारी रहेगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जयपुर, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बारां व नागौर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में शामिल हुए।
#WATCH अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/t0FlWgKTN2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर की महिला थाना प्रभारी को ACB ने कोर्ट में किया पेश....महिला टी आई वेदवती दरियो को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया था रंगे हाथ गिरफ्तार....ACB/EOW की विशेष कोर्ट में किया पेश....एसीबी रायपुर टीम की कार्यवाही....
पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए नवगठित पैनल के सदस्य हरिहर होता ने कहा, "इस नवगठित समिति की जिम्मेदारी कीमती सामानों की गिनती और उनकी गुणवत्ता की जांच करना है...आज फिर से खोलने के संबंध में चर्चा हुई...9 जुलाई को एक और बैठक तय की गई है और उस दिन सब कुछ अंतिम रूप दिया जाएगा..."
#WATCH | Puri, Odisha: Harihar Hota, Member of newly formed panel for reopening of Jagannath temple's 'Ratna Bhandar' says, " This newly formed committee's responsibility is to count the valuables and check its quality...discussions were held today regarding the reopening...on… pic.twitter.com/7N5KWDN3Q0
— ANI (@ANI) July 6, 2024
अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर कहा, "मैं राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूं कि वे यहां आए और कार्यकर्ताओं व पीड़ितों(राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी के पीड़ितों) से मुलाकात की व उनके मुद्दों को सुना... गुजरात की जनता ने बहुत विश्वास के साथ भाजपा को कई मौके दिए लेकिन अब जनता त्रस्त हो गई है, मुझे विश्वास है कि जनता का समर्थन हमें मिलेगा और यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।"
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर कहा, "मैं राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूं कि वे यहां आए और कार्यकर्ताओं व पीड़ितों(राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी के पीड़ितों) से मुलाकात की व उनके मुद्दों को सुना... गुजरात की… pic.twitter.com/Gnd3avI7JO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए नवगठित पैनल के अध्यक्ष बिस्वनाथ रथ ने कहा, "आज एक बैठक हुई, विस्तृत चर्चा हुई... 9 जुलाई को डुप्लीकेट चाबी पेश की जाएगी और एक SOP बनाई जाएगी। अगर डुप्लीकेट चाबी काम नहीं करती है, तो ताला तोड़ दिया जाएगा..."
#WATCH पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए नवगठित पैनल के अध्यक्ष बिस्वनाथ रथ ने कहा, "आज एक बैठक हुई, विस्तृत चर्चा हुई... 9 जुलाई को डुप्लीकेट चाबी पेश की जाएगी और एक SOP बनाई जाएगी। अगर डुप्लीकेट चाबी काम नहीं करती है, तो ताला तोड़ दिया जाएगा..." pic.twitter.com/CuJwAmr9rR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां 2 जुलाई को भगदड़ मची थी जिसमें 121 लोगों की जान चली गई थी।
#WATCH हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां 2 जुलाई को भगदड़ मची थी जिसमें 121 लोगों की जान चली गई थी। pic.twitter.com/YzoBUd9HFg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
#WATCH हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है।… pic.twitter.com/1QUrcEkj2o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
जबलपुर - कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयान
20 जुलाई को जबलपुर में होने जा रहे रीज़नल इंडस्ट्रियल कांक्लेव पर बोले
प्रयास ज़रूरी लेकिन सवाल ये कि कई कांक्लेव हो चुके एक ढेले का निवेश नहीं आया
आगामी कांक्लेव अगर राजनैतिक मंशा से प्रभावित तो ये कांक्लेव भी FAIL होगा : तन्खा
जबलपुर- महापौर के खिलाफ कांग्रेस पार्षद दल का हल्लाबोल
डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन ठप्प होने पर विरोध प्रदर्शन
नगर निगम के सभी 16 ज़ोन दफ्तरों पर प्रदर्शन
कांग्रेस पार्षदों ने फूंके महापौर के पुतले
वेतन ना मिलने से 3 दिन से हड़ताल पर हैं ठेका श्रमिक।
जबलपुर- कांग्रेस छोड़ BJP में आए पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी पर अजय विश्नोई का तंज
BJP विधायक अजय विश्नोई ने की X पोस्ट
कुछ लोग होर्डिंग लगाकर BJP का बड़ा नेता बनना चाह रहे
उनके दलबदल से लोकसभा चुनाव में घट गए BJP के वोट
नेताजी से अनुरोध है होर्डिंग से उतरकर ज़मीन पर आएं : विश्नोई
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
#WATCH हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है।… pic.twitter.com/1QUrcEkj2o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "10 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की रायपुर में बैठक होगी।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "10 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की रायपुर में बैठक होगी।" pic.twitter.com/aBbUD4NL34
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
इंदौर
नवाचारों के शहर इंदौर में एक और नई पहल
अब स्वास्थ्य विभाग ड्रोन से करेगा शहर का सर्वे
बढ़ते डेंगू मरीजों के चलते उठाया कदम
पानी की खुली टंकी, होद और जलभराव वाले क्षेत्रों को करेगा चिन्हित
चिन्हित स्थानों पर ड्रोन के मध्यम से डेंगू लार्वा करेंगे नष्ट
पूरे एमपी में पहली बार होगा इस तरह का सर्वे
जबलपुर- महापौर के खिलाफ कांग्रेस पार्षद दल का हल्लाबोल
डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन ठप्प होने पर विरोध प्रदर्शन
नगर निगम के सभी 16 ज़ोन दफ्तरों पर प्रदर्शन
कांग्रेस पार्षदों ने फूंके महापौर के पुतले
वेतन ना मिलने से 3 दिन से हड़ताल पर हैं ठेका श्रमिक।
बूंदी, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "...यह क्षेत्र कृषि आधारित है और हम यहां कृषि आधारित उद्योग विकसित करने की कोशिश करेंगे...हमारे यहां पर्यटन की संभावनाएं हैं, जिन्हें हम और विकसित करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र काफी विकसित है और इसलिए हमारी कोशिश रहेगी कि इसे शिक्षा का केंद्र बनाया जाए..."
#WATCH बूंदी, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "...यह क्षेत्र कृषि आधारित है और हम यहां कृषि आधारित उद्योग विकसित करने की कोशिश करेंगे...हमारे यहां पर्यटन की संभावनाएं हैं, जिन्हें हम और विकसित करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र काफी विकसित है और इसलिए हमारी कोशिश… pic.twitter.com/PZQC1Ys9Wx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर पहुंचे है। यहां वे राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।
#WATCH जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर पहुंचे है। यहां वे राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/Qufo6RGJdm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
इंदौर
उप मुख्यमंत्री ने IBC 24 से की एक्सक्लूसिव चर्चा
सालों से बन रहे जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे उप मुख्यमंत्री
आईबीसी पर बोले - आज अस्पताल का निरीक्षण किया है
जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश भी दिए है
यूं तो एक साल का काम है लेकिन टीम बढ़ाकर 8 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है
पहले फंडिंग की कमी जरूर आ रही थी
लेकिन अब मोहन सरकार का बजट आ चुका है, उससे सहायता मिलेगी
पहले जी प्लस वन था लेकिन अब जरूरतों के हिसाब से बढ़ाया जा रहा है
इंदौर को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा
अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में 'मां हिंगुला मंदिर' में पूजा-अर्चना की।
#WATCH अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में 'मां हिंगुला मंदिर' में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/5QWoGObXeP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर
छग में आज से राजस्व पखवाड़े का आयोजन
बलौदाबाजार से शुरू हुआ राजस्व पखवाड़ा
6 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा
नक्शा, खसरा, बटांकन संबंधी विवादों का होगा निराकरण
राजस्व रिकार्ड दुरुस्त करने साफ्टवेयर में हो रहा संशोधन
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने दी जानकारी
उमरिया-
नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल पर पिटाई का आरोप
मानपुर में पदस्थ हैं नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल
पीड़ित ऋण पुस्तिका को मांगने को लेकर हुआ विवाद
नामांतरण आवेदन पत्र के एवज में मांगे पैसे
नायब तहसीलदार का पीड़ित को कमरे मे बंद करने का वीडियो वायरल
पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में की थी शिकायत
अहमदाबाद, गुजरात: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन पर JCP नीरज कुमार बडगुजर ने कहा, "यहां पुलिस को तैनात किया गया है और संपूर्ण शांति है...जो कार्यकर्ता(बजरंग दल के) विरोध प्रदर्शन करने निकले थे, उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है..."
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन पर JCP नीरज कुमार बडगुजर ने कहा, "यहां पुलिस को तैनात किया गया है और संपूर्ण शांति है...जो कार्यकर्ता(बजरंग दल के) विरोध प्रदर्शन करने निकले थे, उनको पुलिस ने… pic.twitter.com/7ppFiDb6Gq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर के तिल्दा में 18 गौवंशों की सड़क हादसे में मौत
तिल्दा ब्लॉक के किरना में सड़क हादसे में गौवंशों की मौत
देर रात अज्ञात वाहन ने दर्जनों गौवंशों को रौंदा
अक्रोषित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी
तिल्दा थाना इलाके का मामला
बिलाईगढ़ - नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा
उपाध्यक्ष समेत कांग्रेस के पार्षदो ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पूर्व एल्डरमेनो ने भी दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा इस्तीफा
कल कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरें ने भटगांव में किया था चक्काजाम
भटगांव के जनप्रतिनिधियों के ऊपर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
आरोप के चलते सभी ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली : Today News Live Update 06 July 2024 : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स में खेला गया। टीम इंडिया को इस मैच में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि, शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी।
Today News Live Update 06 July 2024 : चेन्नई: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा, “एक तरफ PM मोदी, भाजपा तमिल के गौरव को दुनिया में स्थापित करने का काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन के लोग तमिल संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। इनके(INDIA गठबंधन) एक सांसद ने कहा है कि सेंगोल स्थापित करना गलत है। हमने आज प्रस्ताव पारित किया है कि जैसे ही यहां 2026 में भाजपा सरकार बनेगी, तमिलनाडु की विधानसभा में भी सेंगोल स्थापित किया जाएगा।”
#WATCH चेन्नई: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया।
उन्होंने कहा, “एक तरफ PM मोदी, भाजपा तमिल के गौरव को दुनिया में स्थापित करने का काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ INDIA गठबंधन के लोग तमिल संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। इनके(INDIA… pic.twitter.com/uldI8XXj2O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
पटवारी के हड़ताल पर जाने के अल्टीमेटम पर मंत्री टंक राम वर्मा का बयान
कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं
जनता की सहूलियत के लिए राजस्व पखवाड़ा का आयोजन
नायब तहसीलदार के प्रदेश संघ का ऐलान
प्रोटोकॉल, अगुवानी, भोजन व्यवस्था जैसी बेगारी नहीं करेंगे
मामले में विभागीय मंत्री टंक राम वर्मा का बयान
इस साल सभी तहसीलों में लैपटॉप दे दी जाएगी
तहसीलदार बेगारी नहीं करते है,
प्रोटोकॉल का दायित्व उनकी ड्यूटी है
अधिकारी और जनप्रतिनिधि सामंजस से काम करें,
तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. टंक राम वर्मा
रायपुर महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो निलंबित....बीती रात पीड़िता से 20 हजार नगदी रिश्वत लेते हुए ACB रायपुर टीम ने किया था गिरफ्तार....टीम ने कोर्ट में पेशकर 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर भेजा है जेल...SSP रायपुर ने जारी किए निलंबन आदेश....
NSUI ने प्रदर्शन से पहले अनुमति लेने का आदेश जारी किया,
मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला,
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 36 गुटो में बटी
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, बयान बाजी कोई और करता है
कांग्रेस में किसी की कोई सुनवाई नहीं
मनेन्द्रगढ़- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
सूरजपुर में पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर कहा
साय सरकार में किसी को तंग नहीं किया जाएगा
साय सरकार में पत्रकारों को संरक्षण मिलेगा
मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई होगी
पीसीसी में कांग्रेस की हार के कारणों पर मैराथन बैठक जारी...
बैठक में संगठन पर फूट रहा है विधानसभा में हार का गुस्सा...
प्रत्याशियों ने दिया फीडबैक - फूलछाप कांग्रेसियों की वजह से हारे...
संगठन ने भितरघातियों पर नहीं लिया समय रहते एक्शन...
बूथ और मंडलम सेक्टर कमेटियों के पदाधिकारियों ने एन मौके पर BJP के लिए किया काम...
उज्जैन संभाग के प्रत्याशियों से प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ले रहे हैं फीडबैक...
उज्जैन संभाग के बाद भोपाल संभाग की होगी बैठक...
बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक कल
विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति
रवींद्र भवन सभागार में सुबह 11 बजे से बैठक
बीजेपी की जीत और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर आएंगे प्रस्ताव
प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों एवं सभी सांसदों का होगा सम्मान
पहली बार कार्यसमिति बैठक में शामिल होंगे 1099 मंडलों के अध्यक्ष
पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा भी की जाएगी
डिजिटल होगी कार्यसमिति की बैठक
पंजीयन डिजिटली होगा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा करेंगे
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय जी उपस्थित रहेंगे
दुमका, झारखंड: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "सिर्फ दो महीने का सवाल है। मैंने जितनी बातें कही थी सब सच हुई। मैंने यही दुमका में कहा था कि हेमंत सोरेन जेल जाएंगे, वे जेल गए, मैंने कहा चम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे, वे बनें... मैं एक और बात कह रहा हूं कि 2-3 महीने में यहां चुनाव होगा और 2024 के अंत तक यहां भाजपा की सरकार बनेगी और उनके(JMM) हर भ्रष्टाचार का हिसाब होगा।"
#WATCH दुमका, झारखंड: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "सिर्फ दो महीने का सवाल है। मैंने जितनी बातें कही थी सब सच हुई। मैंने यही दुमका में कहा था कि हेमंत सोरेन जेल जाएंगे, वे जेल गए, मैंने कहा चम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे, वे बनें... मैं एक और बात कह रहा हूं कि 2-3 महीने में… pic.twitter.com/useYjpDlPc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
गुजरात: सूरत के सचिन इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।
#WATCH गुजरात: सूरत के सचिन इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/uzBg9hLZjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायगढ़
परिवार न्यायालय में अधिवक्ता के साथ लिपिक ने की झुमाझटकी। अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी। एसडीएम कार्यालय में पदस्थ है लिपिक गोविंद प्रधान। गोविंद प्रधान के खिलाफ परिवार न्यायालय में चल रही थी सुनवाई। परिवार न्यायालय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लिपिक को किया अरेस्ट। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का मामला।
ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री की जन सुनवाई
मंत्री को खरी खोटी सुनाई
ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर की जनसुनवाई
मिर्जापुर मोहल्ले के लोगों ने खरी खोटी सुनाई
नालियों पर अतिक्रमण होने से घरों में भरता है बारिश का पानी
पार्षद और अधिकारियों ने नही की सुनवाई
परेशान लोगों ने मंत्री के सामने नाराजगी जताते हुए खरी खोटी सुनाई
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बारां के शाहबाद में सबसे अधिक 195 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश अभी जारी रहेगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जयपुर, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बारां व नागौर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में शामिल हुए।
#WATCH अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/t0FlWgKTN2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर की महिला थाना प्रभारी को ACB ने कोर्ट में किया पेश....महिला टी आई वेदवती दरियो को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया था रंगे हाथ गिरफ्तार....ACB/EOW की विशेष कोर्ट में किया पेश....एसीबी रायपुर टीम की कार्यवाही....
पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर के 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए नवगठित पैनल के सदस्य हरिहर होता ने कहा, "इस नवगठित समिति की जिम्मेदारी कीमती सामानों की गिनती और उनकी गुणवत्ता की जांच करना है...आज फिर से खोलने के संबंध में चर्चा हुई...9 जुलाई को एक और बैठक तय की गई है और उस दिन सब कुछ अंतिम रूप दिया जाएगा..."
#WATCH | Puri, Odisha: Harihar Hota, Member of newly formed panel for reopening of Jagannath temple's 'Ratna Bhandar' says, " This newly formed committee's responsibility is to count the valuables and check its quality...discussions were held today regarding the reopening...on… pic.twitter.com/7N5KWDN3Q0
— ANI (@ANI) July 6, 2024
अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर कहा, "मैं राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूं कि वे यहां आए और कार्यकर्ताओं व पीड़ितों(राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी के पीड़ितों) से मुलाकात की व उनके मुद्दों को सुना... गुजरात की जनता ने बहुत विश्वास के साथ भाजपा को कई मौके दिए लेकिन अब जनता त्रस्त हो गई है, मुझे विश्वास है कि जनता का समर्थन हमें मिलेगा और यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।"
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर कहा, "मैं राहुल गांधी का धन्यवाद करता हूं कि वे यहां आए और कार्यकर्ताओं व पीड़ितों(राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी के पीड़ितों) से मुलाकात की व उनके मुद्दों को सुना... गुजरात की… pic.twitter.com/Gnd3avI7JO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए नवगठित पैनल के अध्यक्ष बिस्वनाथ रथ ने कहा, "आज एक बैठक हुई, विस्तृत चर्चा हुई... 9 जुलाई को डुप्लीकेट चाबी पेश की जाएगी और एक SOP बनाई जाएगी। अगर डुप्लीकेट चाबी काम नहीं करती है, तो ताला तोड़ दिया जाएगा..."
#WATCH पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर 'रत्न भंडार' को फिर से खोलने के लिए नवगठित पैनल के अध्यक्ष बिस्वनाथ रथ ने कहा, "आज एक बैठक हुई, विस्तृत चर्चा हुई... 9 जुलाई को डुप्लीकेट चाबी पेश की जाएगी और एक SOP बनाई जाएगी। अगर डुप्लीकेट चाबी काम नहीं करती है, तो ताला तोड़ दिया जाएगा..." pic.twitter.com/CuJwAmr9rR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां 2 जुलाई को भगदड़ मची थी जिसमें 121 लोगों की जान चली गई थी।
#WATCH हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां 2 जुलाई को भगदड़ मची थी जिसमें 121 लोगों की जान चली गई थी। pic.twitter.com/YzoBUd9HFg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
#WATCH हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है।… pic.twitter.com/1QUrcEkj2o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
जबलपुर - कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयान
20 जुलाई को जबलपुर में होने जा रहे रीज़नल इंडस्ट्रियल कांक्लेव पर बोले
प्रयास ज़रूरी लेकिन सवाल ये कि कई कांक्लेव हो चुके एक ढेले का निवेश नहीं आया
आगामी कांक्लेव अगर राजनैतिक मंशा से प्रभावित तो ये कांक्लेव भी FAIL होगा : तन्खा
जबलपुर- महापौर के खिलाफ कांग्रेस पार्षद दल का हल्लाबोल
डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन ठप्प होने पर विरोध प्रदर्शन
नगर निगम के सभी 16 ज़ोन दफ्तरों पर प्रदर्शन
कांग्रेस पार्षदों ने फूंके महापौर के पुतले
वेतन ना मिलने से 3 दिन से हड़ताल पर हैं ठेका श्रमिक।
जबलपुर- कांग्रेस छोड़ BJP में आए पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी पर अजय विश्नोई का तंज
BJP विधायक अजय विश्नोई ने की X पोस्ट
कुछ लोग होर्डिंग लगाकर BJP का बड़ा नेता बनना चाह रहे
उनके दलबदल से लोकसभा चुनाव में घट गए BJP के वोट
नेताजी से अनुरोध है होर्डिंग से उतरकर ज़मीन पर आएं : विश्नोई
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
#WATCH हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस SP निपुण अग्रवाल ने बताया, "जनपद हाथरस की SOG ने मधुकर को कल देर शाम दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया था। पुछताछ की गई है, इनकी फंडिंग अभी जांच के दायरे हैं... फंडिंग कहां से आ रही है, डोनर की लिस्ट का संकलन किया जा रहा है।… pic.twitter.com/1QUrcEkj2o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "10 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की रायपुर में बैठक होगी।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "10 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की रायपुर में बैठक होगी।" pic.twitter.com/aBbUD4NL34
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
इंदौर
नवाचारों के शहर इंदौर में एक और नई पहल
अब स्वास्थ्य विभाग ड्रोन से करेगा शहर का सर्वे
बढ़ते डेंगू मरीजों के चलते उठाया कदम
पानी की खुली टंकी, होद और जलभराव वाले क्षेत्रों को करेगा चिन्हित
चिन्हित स्थानों पर ड्रोन के मध्यम से डेंगू लार्वा करेंगे नष्ट
पूरे एमपी में पहली बार होगा इस तरह का सर्वे
जबलपुर- महापौर के खिलाफ कांग्रेस पार्षद दल का हल्लाबोल
डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन ठप्प होने पर विरोध प्रदर्शन
नगर निगम के सभी 16 ज़ोन दफ्तरों पर प्रदर्शन
कांग्रेस पार्षदों ने फूंके महापौर के पुतले
वेतन ना मिलने से 3 दिन से हड़ताल पर हैं ठेका श्रमिक।
बूंदी, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "...यह क्षेत्र कृषि आधारित है और हम यहां कृषि आधारित उद्योग विकसित करने की कोशिश करेंगे...हमारे यहां पर्यटन की संभावनाएं हैं, जिन्हें हम और विकसित करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र काफी विकसित है और इसलिए हमारी कोशिश रहेगी कि इसे शिक्षा का केंद्र बनाया जाए..."
#WATCH बूंदी, राजस्थान: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "...यह क्षेत्र कृषि आधारित है और हम यहां कृषि आधारित उद्योग विकसित करने की कोशिश करेंगे...हमारे यहां पर्यटन की संभावनाएं हैं, जिन्हें हम और विकसित करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र काफी विकसित है और इसलिए हमारी कोशिश… pic.twitter.com/PZQC1Ys9Wx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर पहुंचे है। यहां वे राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।
#WATCH जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर पहुंचे है। यहां वे राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/Qufo6RGJdm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
इंदौर
उप मुख्यमंत्री ने IBC 24 से की एक्सक्लूसिव चर्चा
सालों से बन रहे जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे उप मुख्यमंत्री
आईबीसी पर बोले - आज अस्पताल का निरीक्षण किया है
जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश भी दिए है
यूं तो एक साल का काम है लेकिन टीम बढ़ाकर 8 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है
पहले फंडिंग की कमी जरूर आ रही थी
लेकिन अब मोहन सरकार का बजट आ चुका है, उससे सहायता मिलेगी
पहले जी प्लस वन था लेकिन अब जरूरतों के हिसाब से बढ़ाया जा रहा है
इंदौर को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा
अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में 'मां हिंगुला मंदिर' में पूजा-अर्चना की।
#WATCH अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर में 'मां हिंगुला मंदिर' में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/5QWoGObXeP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर
छग में आज से राजस्व पखवाड़े का आयोजन
बलौदाबाजार से शुरू हुआ राजस्व पखवाड़ा
6 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा
नक्शा, खसरा, बटांकन संबंधी विवादों का होगा निराकरण
राजस्व रिकार्ड दुरुस्त करने साफ्टवेयर में हो रहा संशोधन
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने दी जानकारी
उमरिया-
नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल पर पिटाई का आरोप
मानपुर में पदस्थ हैं नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल
पीड़ित ऋण पुस्तिका को मांगने को लेकर हुआ विवाद
नामांतरण आवेदन पत्र के एवज में मांगे पैसे
नायब तहसीलदार का पीड़ित को कमरे मे बंद करने का वीडियो वायरल
पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में की थी शिकायत
अहमदाबाद, गुजरात: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन पर JCP नीरज कुमार बडगुजर ने कहा, "यहां पुलिस को तैनात किया गया है और संपूर्ण शांति है...जो कार्यकर्ता(बजरंग दल के) विरोध प्रदर्शन करने निकले थे, उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है..."
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन पर JCP नीरज कुमार बडगुजर ने कहा, "यहां पुलिस को तैनात किया गया है और संपूर्ण शांति है...जो कार्यकर्ता(बजरंग दल के) विरोध प्रदर्शन करने निकले थे, उनको पुलिस ने… pic.twitter.com/7ppFiDb6Gq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
रायपुर के तिल्दा में 18 गौवंशों की सड़क हादसे में मौत
तिल्दा ब्लॉक के किरना में सड़क हादसे में गौवंशों की मौत
देर रात अज्ञात वाहन ने दर्जनों गौवंशों को रौंदा
अक्रोषित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी
तिल्दा थाना इलाके का मामला
बिलाईगढ़ - नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा
उपाध्यक्ष समेत कांग्रेस के पार्षदो ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पूर्व एल्डरमेनो ने भी दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा इस्तीफा
कल कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरें ने भटगांव में किया था चक्काजाम
भटगांव के जनप्रतिनिधियों के ऊपर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
आरोप के चलते सभी ने दिया इस्तीफा