जुबिन गर्ग मौत जांच : आयोग ने बयान जमा कराने की मियाद 12 दिसंबर तक बढ़ाई

जुबिन गर्ग मौत जांच : आयोग ने बयान जमा कराने की मियाद 12 दिसंबर तक बढ़ाई

जुबिन गर्ग मौत जांच : आयोग ने बयान जमा कराने की मियाद 12 दिसंबर तक बढ़ाई
Modified Date: November 24, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: November 24, 2025 7:32 pm IST

गुवाहाटी, 24 नवंबर (भाषा) प्रख्यात गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच कर रहे एक सदस्यीय आयोग ने बयान दर्ज करने और साक्ष्य प्रस्तुत करने की तारीख 12 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

न्यायमूर्ति सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता में गठित आयोग ने तीन नवंबर से घटना के संबंध में बयान दर्ज करना और साक्ष्य प्राप्त करना शुरू कर दिया था।

आयोग के सदस्य सचिव अरूप पाठक ने बताया कि पहले अंतिम तिथि 21 नवंबर थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।

 ⁠

पाठक ने शुक्रवार को जारी नोटिस में कहा कि उपरोक्त घटना से संबंधित तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी रखने वाले सभी लोग 12 दिसंबर तक रविवार को छोड़कर सभी कार्य दिवसों पर पूर्वाह्न 10.30 बजे से शाम चार बजे तक विधिवत नोटरीकृत हलफनामे के माध्यम से अपना बयान प्रस्तुत कर सकते हैं।

असम सरकार ने 19 सितंबर को सिंगापुर में जुबिन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के लिए गुवाहाटी उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया था।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में