#DhanwantariAward2023: केशकाल के बीएमओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर को IBC24 धनवंतरी सम्मान, बच्चों में कुपोषण दूर करने में निभाई अहम भूमिका |

#DhanwantariAward2023: केशकाल के बीएमओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर को IBC24 धनवंतरी सम्मान, बच्चों में कुपोषण दूर करने में निभाई अहम भूमिका

#DhanwantariAward2023: आज आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।

Edited By :   Modified Date:  June 30, 2023 / 07:58 PM IST, Published Date : June 30, 2023/7:58 pm IST

रायपुर : #DhanwantariAward2023 : मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । आज आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।

केशकाल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अमृत लाल रोहलेडर जनसेवा के लिए समर्पित हैं। इनके प्रयासों से केशकाल प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का कायाकल्प हो पाया. यहां मरीजों के लिए ब्लड टेस्ट और सोनोग्राफी से लेकर इलाज की हर सुविधा उपलब्ध है। इतना ही नहीं दूरदराज के गांवों में स्वास्थ्य शिविर के जरिए ग्रामीणों को इलाज मुहैया करवाया जाता है..कोशिश रंग ला रही है.. उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आड़ेंगा को राज्य से कायाकल्प अवार्ड और केंद्र से नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड अवार्ड मिला है। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए अब पोषण पुनर्वास केंद्र भी तैयार है। बीएमओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर को IBC24 धनवंतरी सम्मान 2023 देते हुए हमें बेहद हर्ष हो रहा है।