IBC24 धनवंतरी सम्मान से नवाजे गए शिशु रोग और स्त्री रोग डॉ शशिकपूर परिहार, स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर दे रहे हैं सेवा
#DhanwantariAward2023 :आज आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।
रायपुर : #DhanwantariAward2023 : मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । आज आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।
सरल, सहज और व्यवहार कुशल..कवर्धा के परिहार हॉस्पिटल के संचालन में ये तीनों गुण साफ दिखाई देते हैं..भले 2013 में इसकी शुरुआत हुई हो, लेकिन बेहद कम समय में परिहार हॉस्पिटल ने मरीजों के प्रति जो सेवाभाव दिखाया..उससे कबीरधाम जिले के लोगों की पहली पसंद बन चुका है..शिशु रोग और स्त्री रोग के बेहतर उपचार कर इसने अपनी अलग पहचान बनाई है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ शशिकपूर परिहार खुद शिशु रोग विशेषज्ञ हैं वहीं डॉ प्रियंका सिंह परिहार स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर सेवा दे रही है..चिकित्सा क्षेत्र में पूरी निष्ठा से लगे परिहार अस्पताल को IBC24 धनवंतरी सम्मान 2023 देते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं…।

Facebook



