Paytm Gold: अगर आप इस धनतेरस पर गोल्ड खरीदना चाहते हैं। लेकिन आप के पास इतने पासे नहीं है कि गोल्ड का 1 ग्राम भी आए तो यकीनन ये स्कीम आपके लिए हैं। आपमें से अधिकतम लोगों के पास पेटियम होगा। जिसमें से बिना केवाईसी के पेमेंट कर सकते हैं। आसानी से पेमेंट भेज और रिसीव कर सकते हैं। उसी पेटियम ऐप में पेटियम गोल्ड नाम की फीचर दिया गया है। जहां आप मात्र 1 रुपये से 24 कैरेट गोल्ड खरीद सकते हैं। साथ ही साथ आप उस गोल्ड को मार्केट वेल्यू के साथ पेटियम में ही बेंच भी सकते हैं। या फिर ऑर्डर कर से गोल्ड कॉइन घर मंगा सकते हैं। इसके लिए हम आपको पूरी प्रोसेस भी बताएंगे।
ऐसे खरीद सकते हैं अपना पहला 24 कैरेट गोल्ड
Paytm Gold: यदि आपके पास पेटियम ऐप हैं तो बहुत अच्छी बात हैं लेकिन यदि आपके पास ऐप नहीं है तो एंड्रॉइड यूजर गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर ऐप स्टोर से जा कर डाउन लोड कर लीजिए।
Paytm Gold: उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर या फिर गूगल अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगइन करने के बाद सर्च के ऑप्सन में जाकर पेटियम गोल्ड सर्च कर लें या फिर इस फोटो में दिखाए गए तरीके से भी आप पहुंच सकते हैं।
Paytm Gold: इसके बाद आपको 1 ग्राम गोल्ड की कीमत दिखेगी। उसमें आपको मूल्य के साथ पे करन का ऑप्सन देखने को मिलेगा। लेकिन आप अपनी इच्छा से अमाउंट लिख कर उतनी वैल्यू का सोना खरीद सकते हैे। हैं। इस खरीदारी को आप एक इनवेस्टमेंट के तौर पर भी देख सकते हैं। आपकी स्वेछा से जितना पैसा सोना खरीदने में डालते जाएंगे। उतना ही सोना आपके आपके खाते में जुड़ता जाएगा। आपके किसी भी तरह की समस्या हो तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं। हम आपको एक वीडियो का लिंक भी दे रहे हैं।
read More: छत्तीसगढ़ः छोटे भाई से कराया पत्नी का बलात्कार, खुद पकड़ा हाथ दूसरी पत्नी ने पकड़े पैर फिर…
last solar eclipse of the year ; इस दिन लगेगा…
4 months agoअब तक का सबसे अनोखा दिवाली ऑफर! मोबाइल के साथ…
4 months ago