Shamshabad
Region : Shamshabad
District : Vidisha
State : N/A
Total Electors : N/A
MLA : N/A

शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित है और इसका संख्यात्मक कोड 148 है. इस क्षेत्र की कुल जनसंख्या 3,20,962 है जिसमें 1,96,927 मतदाता होते हैं. इनमें 1,03,645 पुरुष और 9,32,79 महिला मतदाता हैं. जातीय समीकरण के हिसाब से यहाँ प्रमुखता मीना और यादव समुदाय की है, जिनकी संख्या क्रमशः 20 से 25 हजार और 20 हजार के आस-पास है. साथ ही किरार समुदाय भी है जिसके बाद कुछ और जातियां भी सम्मिलित हैं जैसे साहु, कुशवाह, मुसलमान, राजपूत, दांगी, SCST आदि. इसके प्रतिस्पर्धी दलों में भारतीय जनता पार्टी को मुख्यतः समर्थन मिलता है.

भाजपा का हमेशा इस विधानसभा क्षेत्र गढ़ रहा है. वर्तमान में, शमशाबाद की विधायक राजश्री सिंह है, जो भारतीय जनता पार्टी से है. उनकी उम्र 56 साल के करीब है. उनके पति रुद्रप्रताप सिंह पहले कांग्रेस पार्टी में थे, फिर भाजपा में शामिल हो गए.

इस क्षेत्र में सभी लोग कृषि पर आधारित हैं. इस छेत्र में कोई भी बड़ा उद्योग या शैक्षणिक संस्थान नहीं है, जिसके चलते लोगों को अपने रोजों का जीवन और शिक्षा के लिए आस-पास के शहरों में जाना पड़ता है. हालांकि, शमशाबाद क्षेत्र में दो बड़े डैम हैं, जो सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति का स्रोत हैं.

इस सीट का महत्वपूर्ण बिंदु भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख हस्ती, राघवजी से जुड़ा है, जो पूर्व वित्तमंत्री थे. उन्होंने यहां की सीट से दो बार विधायक का पद संभाला था लेकिन यौन उत्पीड़न की आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा और उनको इस्तीफा देना पड़ा. फिलहाल कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है.

शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र किसी के लिए भी आसान नगर नहीं है, क्योंकि इस जमीन पर जीतने के लिए केवल जातीय समीकरण ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि काम और संघर्ष भी अहम होता है.

Failed to parse JSON data or data not found.
Failed to parse JSON data or data not found.