Apple iphone 16e Price in India: एप्पल ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन.. इमरजेंसी SOS फीचर के साथ मिलेंगे कमाल के Specifications, जानें कीमत

Apple iphone 16e Price in India: एप्पल ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन.. इमरजेंसी SOS फीचर के साथ मिलेंगे कमाल के Specifications, जानें कीमत

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 02:03 PM IST

Apple iphone 16e Price and Specifications| Photo Credit: apple.com

HIGHLIGHTS
  • Apple iPhone 16e हैंडसेट भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च।
  • iPhone 16e को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।
  • भारत में शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Apple iphone 16e Price and Specifications: नई दिल्ली। Apple ने अपने सबसे किफायती iPhone 16e को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह iPhone 16 सीरीज का हिस्सा है, जो एक अफोर्डेबल हैंडसेट है। यह फोन A18 चिपसेट, दमदार 48MP कैमरा, और Apple Intelligence जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें सेटेलाइट-बेस्ड इमरजेंसी SOS फीचर भी जोड़ा है, यानी बिना सेल्युलर नेटवर्ट के भी Help का मैसेज खुद सेंड हो जाएगा।

Read More: Realme P3 Series Price and Specifications: अंधेरे में चमकेगा रियलमी का ये धांसू स्मार्टफोन.. पत्थर पर गिरने या पानी में डूबने पर भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत 

iPhone 16e Variants and Price

iPhone 16e को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। iPhone 16e के 128GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपए है। इसके अलावा 256GB की कीमत 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये तय की गई है। iPhone 16e स्मार्टफोन ब्लैक और वॉइट दो कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसका प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होगा, जबकि 28 फरवरी से यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

iPhone 16e Specifications

iPhone 16e Display

iPhone 16e में 6.1-inch Super Retina XDR OLED स्क्रीन दिया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स और 800nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield Material मिलती है।

iPhone 16e Camera Setup

Apple ने इस फोन में 48-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया है, जो 2x टेलीफोटो लेंस के साथ आता है और ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इसमें सेकेंडरी कैमरा नहीं दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12-मेगापिक्सल का TrueDepth फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, इसमें Dynamic island की जगह नॉच डिजाइन यूज किया है।

Read More:  Samsung Galaxy A06 5G Price: लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A06, कीमत जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन 

Apple Intelligence फीचर्स

iPhone 16e में कंपनी ने अपनी नई Apple Intelligence टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया है, जिससे फोन में कई AI-बेस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसमें क्लीनअप टूल, इमेज जेनरेशन, और एक अपग्रेडेड Siri शामिल है, जो पहले से अधिक स्मार्ट और तेज़ रिस्पॉन्स देने में सक्षम होगी।

सेफ्टी और ड्यूरेबिलिटी

Apple ने इस डिवाइस को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए IP68 रेटिंग दी है, जिससे यह पानी, धूल और झटकों से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा, Ceramic Shield Material स्क्रीन को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।

सेटेलाइट SOS और कनेक्टिविटी

iPhone 16e में सेटेलाइट SOS फीचर शामिल किया गया है, जो बिना मोबाइल नेटवर्क के भी इमरजेंसी मैसेज भेजने में सक्षम होगा। इसके अलावा, इस डिवाइस में USB-C चार्जिंग पोर्ट और Face ID जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

iPhone 16e की भारत में शुरुआती कीमत क्या है?

भारत में 128GB वेरिएंट की कीमत ₹59,900 से शुरू होती है।

iPhone 16e की बिक्री कब से शुरू होगी?

इसका प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होगा और 28 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

iPhone 16e में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?

इसमें A18 चिपसेट दिया गया है, जो तेज और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है।

iPhone 16e का कैमरा कैसा है?

इसमें 48MP का रियर कैमरा है, जो 2x टेलीफोटो लेंस और ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।

क्या iPhone 16e में Dynamic Island दिया गया है?

नहीं, इसमें पुराने नॉच डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

iPhone 16e में कौन-कौन से कलर ऑप्शन मिलेंगे?

यह ब्लैक और वॉइट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

क्या iPhone 16e वाटरप्रूफ है?

हां, यह IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है।