Noise Cancellation Earbuds: क्या आप भी रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं ईयरबड्स? सोशल मीडिया पर युवक ने उजागर किया खतरनाक सच, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

एक युवक ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया कि रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले Noise-Cancelling Earbuds ने उसके कानों को गंभीर नुकसान पहुंचा दिया। वो पिछले दो साल से ऐसे Earbuds का रोज़ाना 3-4 घंटे इस्तेमाल कर रहा था, और अचानक कान में तेज दर्द होने पर डॉक्टर ने पाया की उसके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 05:51 PM IST

Noise Cancellation Earbuds / Image Source: Pexels / IBC24

HIGHLIGHTS
  • ईयरबड्स इस्तेमाल करने से युवक के ईयरड्रम में छेद।
  • पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों में जागरूकता और चिंता बढ़ गई।
  • विशेषज्ञों ने कहा है ईयरबड्स का सीमित समय तक ही इस्तेमाल करें।

Noise Cancellation Earbuds: एक युवक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला अनुभव शेयर किया, जिसमें उसने बताया कि आजकल सबसे ज्यादा चलने वाले एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन ईयरबड्स (ANC Earbuds) के लंबे उपयोग से उसके कान गंभीर रूप से खराब हो गए। इस घटना ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ईयरबड्स का सही और सुरक्षित उपयोग कैसे किया जाए ताकि वो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक न बनें।

ईयरबड्स के इस्तेमाल से फट गया ईयरड्रम

एक्स (पहले ट्विटर) पर @_kumbhkaran नाम के यूज़र ने बताया कि वो पिछले दो साल से ऐसे ईयरबड्स का इस्तेमाल कर रहे थे जो 50 डेसिबल तक का शोर खत्म कर देते हैं। आखिरी कुछ महीनों में वो रोज़ाना 3 से 4 घंटे तक इन्हें लगाए रहते थे। एक दिन अचानक कान में तेज़ दर्द हुआ और जब डॉक्टर के पास पहुंचे तो जांच में पता चला कि उनके ईयरड्रम में छेद हो गया है। डॉक्टर ने उन्हें दवाएं दीं और पांच दिन बाद दोबारा जांच कराने को कहा।

सोशल मीडिया पर फैला डर

ये पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों में डर फैल गया। कई यूज़र्स ने लिखा कि वो भी रोज़ ईयरबड्स इस्तेमाल करते हैं और अब चिंतित हैं। एक यूज़र ने कहा, “ये बहुत डरावना है, हम रोज़ ईयरबड्स लगाते हैं बिना ये सोचे कि कान के अंदर क्या असर हो रहा है।” पोस्ट शेयर करने वाले शख्स ने सभी को चेतावनी दी कि ये ईयरबड्स जितने आरामदायक लगते हैं, उतने ही खतरनाक भी साबित हो सकते हैं।

कैसे काम करती है ‘Noise Cancellation’ तकनीक?

Noise Cancellation Earbuds: एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) तकनीक बाहरी आवाज़ को खत्म करने के लिए ‘उल्टी ध्वनि तरंगें’ पैदा करती है, जिससे बाहरी शोर दब जाता है। इससे सुनने में शांति तो मिलती है लेकिन लंबे समय तक उपयोग करने पर कान के पर्दे पर दबाव पड़ता है। विशेषज्ञों के अनुसार, कान और मस्तिष्क इतनी कृत्रिम शांति के लिए बने नहीं हैं। लगातार दबाव या आवाज़ की तरंगों से ईयरड्रम फट सकता है।

ऐसे करें ईयरबड्स का सुरक्षित इस्तेमाल

  • ईयरबड्स को लगातार कई घंटे तक लगा कर न रखें, बीच-बीच में ब्रेक लें।
  • वॉल्यूम हमेशा मीडियम रखें, बहुत ज़ोर से आवाज़ न सुनें।
  • ईयरबड्स की नियमित सफाई करें ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
  • फिटिंग कान के अनुसार होनी चाहिए, ज़्यादा दबाव न डालें।
  • बाहरी आवाज़ को पूरी तरह बंद न करें ताकि कान पर अतिरिक्त तनाव न पड़े।

Using earbuds can be dangerous, using noise cancellation earbuds is even more.

Was using a 50db noise cancellation buds for two years, felt pain in the ears few days ago, today went to a doctor and he told me that there is a hole in my ear drum. Gave some eardrop and asked to… pic.twitter.com/gPGwmo8KYs

— कुंभकरण (@_kumbhkaran) November 6, 2025

इन्हें भी पढ़ें :- 

क्या एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन ईयरबड्स सुरक्षित हैं?

यदि इन्हें सीमित समय और सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए। लंबे समय तक लगातार उपयोग से कानों में नुकसान हो सकता है।

कान में दर्द या ईयरड्रम में छेद कैसे बचाया जा सकता है?

नियमित ब्रेक लें, वॉल्यूम कम रखें और ईयरबड्स की फिटिंग सही रखें।

क्या ANC ईयरबड्स का रोज़ाना उपयोग खतरा बढ़ा देता है?

हां, लगातार 3-4 घंटे या उससे ज्यादा उपयोग कानों पर दबाव डाल सकता है और गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकता है।

शीर्ष 5 समाचार