Safety Alert on Charger / Image Source: Pixabay
Safety Alert on Charger: नई दिल्ली: खराब क्वालिटी वाले चार्जर आपके फोन और आपकी सुरक्षा दोनों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। सरकार ने ऐसे चार्जर के खिलाफ चेतावनी दी है और लोगों से सुरक्षित और हाई क्वालिटी वाले चार्जर इस्तेमाल करने की अपील की है। बल्कि ये किसी बड़े नुकसान से भी बचा सकता है। खराब क्वालिटी के चार्जर से बैटरी लाइफ पर निगेटिव असर पड़ता है और कई मामलों में ये ब्लास्ट का कारण भी बन सकते हैं। इसे देखते हुए सरकार ने अब सबस्टैंडर्ड चार्जर से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने जागो ग्राहक जागो हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि सबस्टैंडर्ड चार्जर से भारी नुकसान हो सकता है।
जागो ग्राहक जागो हैंडल की पोस्ट में लिखा गया है, “हम अपने फोन और चार्जर हमेशा साथ रखते हैं लेकिन नकली प्रोडक्ट खतरनाक हो सकते हैं। CRS मार्क आपके डिवाइस या चार्जर पर सिर्फ मार्क नहीं, बल्कि सुरक्षा का निशान है। खरीदते समय इसे जरूर देखें और सुरक्षित रहें।” साथ ही कहा गया कि बिना CRS मार्क वाला चार्जर आपके फोन और आपकी सुरक्षा दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है।
नकली या खराब क्वालिटी वाले चार्जर को इस्तेमाल करना बेहद जोखिम भरा हो सकता है। इनकी सबसे बड़ी समस्या ये है कि ये जल्दी गर्म हो जाते हैं। इससे फोन के इंटरनल पार्ट्स खराब होने का डर रहता है और फोन में आग लगने का खतरा भी होता है। पहले कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब फोन ब्लास्ट होने के कारण लोगों की जान तक चली गई है और इसके पीछे की वजह ऐसे ही चार्जर बने हैं।
Safety Alert on Charger: कई लोग अक्सर यात्रा के दौरान जल्दबाजी में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या मार्केट से नकली चार्जर खरीद लेते हैं। इन्हें असली कहकर ही बेचा जाता है लेकिन असल में ये नकली होते हैं। नकली चार्जर या उनके पैकेजिंग पर CRS का निशान नहीं होता। इनका वजन हल्का होता है और लागत कम करने के लिए जरूरी उपकरण नहीं जोड़े जाते। इससे ये असली चार्जर के मुकाबले काफी कमजोर और हलके होते हैं। साथ ही, इनके साथ मिलने वाली केबल भी खराब क्वालिटी की होती है। ऐसे चार्जर कभी भी नहीं खरीदने चाहिए।