HMD 105 4G & HMD 110 4G Phones Price: इस कीपैड फोन में मिलेगी UPI और यूट्यूब की सुविधा, HMD कंपनी ने पेश किए दो नए धांसू फोन
HMD 105 4G, HMD 110 4G Phones Price: इस कीपैड फोन में मिलेगी UPI और यूट्यूब की सुविधा, HMD कंपनी ने पेश किए दो नए धांसू फोन
HMD 105 4G, HMD 110 4G Phones Price
HMD 105 4G & HMD 110 4G Phones Price: आज के डेट में हर किसी के पास स्मार्चफोन है। छोटे से लेकर बड़ों तक रह कोई बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन चलाना चाहता है। लेकिन, अगर आपके घर परिवार में कोई ऐसा है, जिसे स्मार्टफोन की भाषा समझ नहीं आती और उसे कीपैड वाले फोन में ही खुशी मिलती है तो उनके लिए Nokia ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली कंपनी HMD ने दो धांसू कीपैड फोन पेश किए हैं। इस फोन में आपको UPI की सुविधा और यूट्यूब का मजा भी मिलेगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल्स…
HMD 105 4G and HMD 110 4G Price
HMD 105 4G फोन को 2,199 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। ये हैंडसेट ब्लैक, सियान और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, HMD 110 4G फोन की कीमत 2,399 रुपए है। यह फोन टाइटेनियम और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इन फोन को HMD की ऑफिशियल साइट, रिटेल स्टोर्स, और फ्लिपकार्ट-अमेजन से खरीद सकते हैं। साथ ही ये फोन 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ भी आते हैं। आइए अब एक नजर फोन के स्पेसिफिकेशन पर भी डाल लेते हैं।
HMD 105 4G and HMD 110 4G Features
- HMD ने इन लेटेस्ट फोन को एडवांस फीचर सपोर्ट के साथ एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया है।
- इन दोनों ही फोन में यूजर्स को 1450mAh की बैटरी मिलती हैं।
- फोन में यूजर्स क्लाउड फोन ऐप के जरिए यूट्यूब, यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब शॉर्ट्स चला सकते हैं।
- कंपनी का कहना है कि फोन में फोन प्रीलोडेड ऐप सिक्योर यूपीआई ट्रांजैक्शन की भी सुविधा भी मिलती है। इतना ही फोन में MP3 प्लेयर और वायरलेस एफएम रेडियो की भी सुविधा दी गई है।
- स्टोरेज की लिए डिवाइस में, 32GB एसडी कार्ड सपोर्ट और फोन टॉकर सुविधा उपलब्ध है।
- फोन की सबसे खास बात है कि 23 भारतीय भाषाओं और 13 इनपुट भाषाओं का सपोर्ट करते है। इसलिए ये दोनों ही फोन कई मायनों में यूजर फ्रैंडली है।
- कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस उपयोगकर्ता की आवश्यकता के अनुसार ही एंटरटेनमेंट और इंफॉर्मेशन प्रदान करता है।

Facebook



