Iphones at low price: Apple के ये 4 पॉपुलर आईफोन हुए बेहद सस्ते, फटाफट खरीदने का बना ले प्लान, तेजी से खत्म हो रहा स्टॉक!
Iphones at low price: Apple के ये 4 पॉपुलर आईफोन हुए बेहद सस्ते, फटाफट खरीदने का बना ले प्लान, तेजी से खत्म हो रहा स्टॉक!
- ऐपल के चाहते वाले तो कहीं भी मिल जाएंगे, लेकिन फोन की कीमत महंगी होने के चलते कई लोगों के लिए इसे खरीदना सिर्फ सपना रह जाता है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो नए आईफोन के लॉन्च का इंतज़ार इसलिए करते हैं ताकि पुराने आईफोन के दाम में गिरावट आ जाए और वो उसे खरीद सकें। ऐसे में अगर आप भी सस्ते दाम पर आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
- Apple Days sale
- iPhone 13 Discount Offer
- iPhone 14 Plus: इसमें 6.7-इंच का बड़ा डिस्प्ले है, और ऐपल ने इसकी कीमत में ₹10,000 की कटौती कर दी है और अब इसे 79,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, अमेज़न पर इस फोन को ₹2,910 की अडिशनल छूट के साथ ₹76,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, आप एक्सचेंज पर ₹40,750 तक की छूट भी पा सकते हैं।
- iPhone 14 Discount Offer
- iPhone 14: अगर आप छोटे डिस्प्ले वाले डिवाइस चाहते हैं, तो iPhone 14 आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है। ऐपल की ओर से डिवाइस की कीमत में ₹10,000 की कटौती की गई है, जिससे इसकी कीमत घटकर ₹69,900 हो गई है। इसके अलावा iPhone 14 मौजूदा समय में अतिरिक्त छूट ₹3,901 के साथ अमेज़न पर ₹65,999 में उपलब्ध है। यह डिवाइस अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ भी आता है।