iQOO Neo 10 Pro+ Price/Image Credit: @gizmochina
iQOO Neo 10 Pro+ Price: नई दिल्ली। iQOO Neo 10 Pro+ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को बीते मंगलवार को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन में आपको तीन कलर ऑपशन मिलेंगे। साथ ही इसमें 6.82-इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा साथ ही ढेर सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में..
iQOO Neo 10 Pro+ की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 35,500 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB RAM और स्टोरेज मॉडल्स की कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,500 रुपये), CNY 3,299 (लगभग 39,000 रुपये), CNY 3,699 (लगभग 43,000 रुपये) और CNY 4,199 (लगभग 50,000 रुपये) है। iQOO Neo 10 Pro+ अभी फिलहाल चीन में ब्लैक शैडो, ची गुआंग व्हाइट और सुपर पिक्सल कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
iQOO Neo 10 Pro+ वाला स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड OriginOS 15 पर चलता है। इसमें 6.82-इंच 2K (1,440×3,168 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है।
प्रोसेसर की बात करें तो iQOO Neo 10 Pro+ में 3nm Snapdragon 8 Elite दिया गया है, जिसे Adreno 830 GPU, 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS4.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 3,311,557 पॉइंट्स स्कोर किया है। इसमें गेमिंग के लिए iQOO का Q2 चिप भी दिया है।
फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो , iQOO Neo 10 Pro+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.88 अपर्चर के साथ 50-MP प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8-MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें f/2.45 अपर्चर के साथ 16-MP CMOS सेंसर है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए 7K Ice Dome VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम है।
स्मार्टफोन में 6800mAh बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये चार्जिंग तकनीक बैटरी को 25 मिनट में जीरो से 70% तक चार्ज करती है। हैंडसेट 100W PPS और USB-PD चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है। इसका साइज 163.79×76.60×8.20mm है और वजन लगभग 217 ग्राम है।
iQOO Neo 10 Pro+ में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NFC, GNSS, QZSS और USB Type-C पोर्ट दिया गया हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल, फ्लिकर सेंसर और X-एक्सिस लीनियर मोटर जैसे सेंसर्स शामिल हैं। iQOO Neo 10 Pro+ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसका बिल्ड IP65 रेटेड है।