Oppo A5 Pro 4G Price in India: टूटने या भीगने पर भी खराब नहीं होगा ओप्पो का ये तगड़ा फोन, फीचर्स जीत लेगा दिल, जानें कीमत
Oppo A5 Pro 4G Price in India: टूटने या भीगने पर भी खराब नहीं होगा ओप्पो का ये तगड़ा फोन, फीचर्स जीत लेगा दिल, जानें कीमत
Oppo A5 Pro 4G Price and Specifications| Photo Credit: oppo.com
- Oppo ने इंडोनेशिया में A5 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया
- फोन में Qualcomm का Snapdragon 6s 4G Gen 1 प्रोसेसर मौजूद
- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 30,99,000 IDR (करीब 16,100 रुपए)
Oppo A5 Pro 4G Price and Specifications: चाइनीज टेक ब्रैंड ओप्पो ने अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 4G आज लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को रगेड स्मार्टफोन कैटेगरी में मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ पेश किया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 1 प्रोसेसर, 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले और IP69, IP68 और IP66 रेटिंग्स डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए दी गई हैं। बता दें कि, ये फोन इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च हुआ है। आइए जानते हैं Oppo A5 Pro 4G की कतीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में..
Oppo A5 Pro 4G Price
Oppo A5 Pro 4G फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। यह स्मार्टफोन केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। Oppo के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 30,99,000 IDR (लगभग16,100 रुपये) तय की गई है।
Oppo A5 Pro 4G Specifications
Oppo A5 Pro 4G Display
कंपनी ने Oppo A5 Pro 4G में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 720×1604 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन के डिस्प्ले में 1000nits पीक ब्राइटनेस दी गई है और इसपर गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा लेयर मिलती है।
Oppo A5 Pro 4G RAM and Storage
Oppo A5 Pro 4G में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज इस फोन का हिस्सा है।
Oppo A5 Pro 4G Processor
Oppo के नए रगेड स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
Oppo A5 Pro 4G Camera Quality
कैमरे की बात करें तो Oppo के रगेड फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
Oppo A5 Pro 4G Battery Power
5800mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Oppo A5 Pro 4G Color Options & IP Ratings
डिवाइस में Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और IP69, IP68 और IP66 रेटिंग्स डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए दी गई हैं।

Facebook



