Samsung Galaxy XCover7 Pro Price in India: जमीन में गिरने पर न टूटेगा, ना ही पानी में खराब होगा सैमसंग का ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत |

Samsung Galaxy XCover7 Pro Price in India: जमीन में गिरने पर न टूटेगा, ना ही पानी में खराब होगा सैमसंग का ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

Samsung Galaxy XCover7 Pro Price in India: जमीन में गिरने पर न टूटेगा, ना ही पानी में खराब होगा सैमसंग का ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 06:23 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 6:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सैमसंग ने वैश्विक स्तर पर अपना एक नया रग्ड स्मार्टफोन Galaxy XCover7 Pro को लॉन्च किया
  • Galaxy XCover7 Pro को खासतौर से डिजाइन किया गया है
  • धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इस फोन को IP68 रेटिंग दी गई है

Samsung Galaxy XCover7 Pro Price in India: सैमसंग ने वैश्विक स्तर पर अपना एक नया रग्ड स्मार्टफोन Galaxy XCover7 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह एक रग्ड फोन है जो न तो जमीन पर गिरने पर खराब होगा और ना ही पानी में। खास बात यह है कि इस फोन को आप पानी में भी चला सकेंगे। इस स्मार्टफोन को खासतौर से डिजाइन किया गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन के साथ 6.6-इंच का फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में..

Read More: iQOO Z10x 5G Price in India: आईक्यू का बड़ा धमाका.. 7300mAh बैटरी से लैस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत और धांसू फीचर्स उड़ा देंगे होश 

Samsung Galaxy XCover7 Pro Price

Samsung Galaxy XCover7 Pro की कीमत यूरोप में 609 यूरो (यूएसडी 689 / 59,290 रुपये लगभग) है। बता दें कि, यह 28 अप्रैल, 2025 से चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह 8 मई, 2025 से अमेरिका में उपलब्ध होगा।

Read More: Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: दमदार बैटरी के साथ ओप्पो लेकर आया दो ऑल-राउंडर फोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

Samsung Galaxy XCover7 Pro Specification

Samsung Galaxy XCover7 Pro Display

Samsung के इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले वेट टच, ग्लॉव्स मोड सपोर्ट के साथ आता है, यानी गीले हाथों से या दस्ताने पहन कर भी फोन को आसानी से चलाया जा सकता है।

Samsung Galaxy XCover7 Pro RAM and storage

फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। कंपनी का कहना है कि माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड सैमसंग वनयूआई 7 पर चलता है। साथ ही फोन पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है।

Read More: Vivo V50e Price in India: Eye-AF वाला कैमरा, Ultra-Slim Quad-Curved डिस्प्ले, लग्जरी डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ वीवो का ये स्मार्टफोन 

Samsung Galaxy XCover7 Pro Camera Quality

फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 240 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, डुअल 4G, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।

Samsung Galaxy XCover7 Pro Battery Power

Samsung Galaxy XCover7 Pro स्मार्टफोन 4350mAh की रिप्लेसेबल बैटरी के साथ आता है और इसमें USB चार्जिंग के अलावा POGO चार्जिंग इंटरफेस भी है। इसमें एंटी-फीडबैक नॉइज रिडक्शन है, जो एक ही चैनल को शेयर करने वाले कई डिवाइस के नजदीक होने पर होने वाली डिस्टर्बिंग साउंड को कम करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।

Samsung Galaxy XCover7 Pro IP Rating & Safety Feature

धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इस फोन को IP68 रेटिंग दी गई है। साथ ही ड्यूरेबिलिटी के लिए यह फोन MIL-STD-810H6 सर्टिफाइड है, जो गिरने, अत्यधिक तापमान में रहने और कंपन को सहने की शक्ति देता है।

 

 

क्या Galaxy XCover7 Pro फोन वाटरप्रूफ है?

जी हां, यह IP68 सर्टिफाइड है, यानी यह पानी और धूल दोनों से सुरक्षित है।

Galaxy XCover7 Pro की कीमतक्या है?

Samsung Galaxy XCover7 Pro की कीमत यूरोप में 609 यूरो (यूएसडी 689 / 59,290 रुपये लगभग) है

भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा?

अभी तक भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यूरोप और अमेरिका में यह अप्रैल-मई 2025 से उपलब्ध होगा।