Moto G84 5G : मोटोरोला के इस स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया तहलका, दुकानों में नहीं बच रहा स्टॉक, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Moto G84 5G : स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में Moto G84 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन ने लॉन्चिंग के साथ ही भारतीय बाजार में

Moto G84 5G : मोटोरोला के इस स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया तहलका, दुकानों में नहीं बच रहा स्टॉक, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Moto G84 5G

Modified Date: December 2, 2023 / 06:32 pm IST
Published Date: December 2, 2023 6:30 pm IST

नई दिल्ली : Moto G84 5G : स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में Moto G84 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन ने लॉन्चिंग के साथ ही भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। ये स्मार्टफोन नैनो सिम सपोर्ट के साथ सिंगल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। आज हम आपको इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बताने जा रहे है।

यह भी पढ़ें : Ujjain News: बालाघाट के बाद उज्जैन में पेटी खुलने का आरोप, बैलेट पेपर की पेटी निकालने के दौरान हुआ हंगामा 

इन विकल्पों में आएगा Moto G84 5G

Moto G84 5G :  मोटोरोला का Moto G84 5G को वीगन लेदर फिनिश के साथ विवा मैजेंटा और मार्शमैलो ब्लू रंग विकल्पों में पेश किया गया है। यह मिडनाइट ब्लू 3डी ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Exit Polls Accuracy: इस पूर्व CM ने बताया कि कैसे गलत साबित होते हैं एक्जिट पोल.. 2015 के एक चुनाव की मिसाल भी दी, आप भी देखें

Moto G84 5G में मिलेंगे ये फीचर्स

Moto G84 5G :  Moto G84 5G में 6.55-इंच फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स है। फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। Moto G84 5G Android 13 के साथ आता है और Motorola एक साल के Android अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच देता है।

Moto G84 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह धूल और स्पिल प्रोटेक्शन के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह 5जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha Chunav Result 2023: सरगुजा में 10 सीटें जीतेगी भाजपा! पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय का बड़ा दावा, बताई वजह 

मोटो G84 5G की कीमत

Moto G84 5G :  Moto G84 5G की कीमत 18,999 रुपये है, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस कीमत में आमतौर पर इस तरह के फोन नहीं मिलते हैं लेकिन मोटोरोला ने कारनामा कर दिखाया है और ये शानदार फोन मार्केट में उतार दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.