Ujjain News: बालाघाट के बाद उज्जैन में पेटी खुलने का आरोप, बैलेट पेपर की पेटी निकालने के दौरान हुआ हंगामा

Allegation of opening of ballot box in Ujjain बैलेट पेपर की पेटी निकालने के दौरान हंगामा, कांग्रेसियों ने पेटी खोलने का लगाया आरोप

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 06:23 PM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 06:23 PM IST

Allegation of opening of ballot box in Ujjain: उज्जैन। मध्य प्रदेश में कल मतगणना होना है। इससे पहले उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बैलेट पेपर का पेटी निकालने के दौरान हंगामा हो गया। कांग्रेसियों ने पेटी खुलने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि कई पेटियों पर गीली स्लिप लगी होने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि बैलेट मकपत्रों में हेरफेर की गई है।

Allegation of opening of ballot box in Ujjain: कांग्रेसियों ने कहा कि कल यदि बैलेट पेपर के कारण स्थिति बिगड़ी तो माहौल खराब हो जाएगा। इसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। कोठी स्थित जिला कोषालय में बैलेट पेपर की पेटी रखी है। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा के मामले पर ट्वीट किया है।

Allegation of opening of ballot box in Ujjain: पूर्व मंत्री ने अपने शोसल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि बालाघाट के बाद अब उज्जैन में भी डाक मतपत्रों की गड़बड़ी का मामला सामने आया। उज्जैन के कोठी पैलेस के स्ट्रांग रूम में रखे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली।

ये भी पढ़ें- Personality Test: मोबाइल चलाने के तरीके से पता लगा सकते हैं सामने वाले का व्यक्तित्व, ऐसे पता करें कैसे व्यक्ति हैं आप

ये भी पढ़ें- UGC NET 2023: नेट दिसंबर 2023 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप हुई जारी, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें