नई दिल्ली। अब वॉट्सएप ने दो नए फीचर्स को पेश किया है, जो आपको और सुरक्षित रखेगा। वॉट्सएप अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर बेस को बेहतर फीचर और बेहतर सुरक्षा उपाय प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, जिनमें से नया ‘मैसेज-लेवल रिपोर्टिंग’ और ‘फ्लैश कॉल्स’ के रूप में आता है।
पढ़ें- महिला ने कुत्ते से कर ली शादी, हाल में हुआ था तलाक.. बोलीं- इसके साथ मैं काफी खुश हूं
यूजर अब मैसेज-लेवल रिपोर्टिंग फीचर के साथ एक स्पेसिफिक मैसेज को फ़्लैग करके वॉट्सएप को अकाउंट्स की रिपोर्ट कर सकते हैं। यह किसी यूजर को रिपोर्ट करने या ब्लॉक करने के लिए किसी पर्टिकुलर मैसेज को लंबे समय तक दबाकर किया जा सकता है। जब यूजर को ब्लॉक करने की बात आती है तो यह सुविधा आपको कुछ क्लिक बचाती है।
पढ़ें- दो गांव पर उग्रवादियों का हमला, कम से कम 12 लोगों की मौत
दूसरी ओर, स्पैम मैसेज, टार्गेटेड हैरेसमेंट, अवांछित मैसेज या अवैध या क्रिमिनल नेचर के मैसेज से निपटने के दौरान मैसेज-लेवल रिपोर्टिंग काम आ सकती है, अपनी लेटेस्ट ट्रांसपिरेंसी रिपोर्ट में, वॉट्सएप का कहना है कि उसने अकेले सितंबर में 2.2 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया।
पढ़ें- फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स कोरोना पॉजिटिव, बेल्जियम दौरे से लौटने के बाद संक्रमण की पुष्टि
नया “फ्लैश कॉल” उन एंड्रॉइड यूजर्स को सक्षम बनाता है जो अपने डिवाइस पर वॉट्सएप इंस्टॉल या रीइंस्टॉल कर रहे हैं ताकि SMS के बजाय ऑटोमैटेड कॉल के साथ अपने फोन नंबर को वेरिफाई कर सकें।
वॉट्सएप का दावा है कि यह एक ज्यादा सुरक्षित विकल्प है, यह देखते हुए कि यह सब ऐप के भीतर से होता है।
WhatsApp ग्रुप में फर्जी खबर वायरल होने पर एडमिन भी…
3 months agoमोबाइल फोन में नेटवर्क न आने से हैं परेशान तो…
3 months ago100 रुपये से भी कम हैं BSNL 4G के ये…
4 months ago