Upcoming Smartphones List in April 2025 / Image Credit: vivo.com
Upcoming Smartphones List in April 2025: नई दिल्ली। मार्च का महीना खत्म होने के साथ साल 2025 की पहली तिमाही भी लगभग गुजरने को है। आज महीने का आखिरी दिन है। इस महीने में देश और दुनिया में कई धमाकेदार स्मार्टफोन की एंट्री हुई जिसने अपनी कीमतो और फीचर्स से सुर्खियां बटोरी। ऐसे में नए महीने अप्रैल की कल से शुरुआत होने जा रही है। इस नए महीने में भी कई तगड़े स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने की खबर सामने आई है। आइए जानते हैं, इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में..
मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन 5जी फोन 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 24,999 रुपए के आसपास हो सकती है। बता दें कि, इंडिया का पहला MediaTek Dimensity 7400 वाला फोन होगा जिसमें 12GB RAM भी मिलेगा। इस फोन में 1.5के पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच ऑल कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP LYT 700C ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए 68W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,500mAh बैटरी दी जाएगी। यह मोटोरोला फोन MIL-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड और IP69 रेटेड होगा।
Vivo T4 5G ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर टीज़ हो चुका है। इंतजार है तो बस लॉन्च डेट का। इसकी कीमत 19,999 रुपए हो सकती है। Vivo T4 5G फोन को 6.67-इंच की फुलएचडी+ क्वॉड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है , जिसमें 12GB RAM मिल सकती है। कहा जा रहा है कि, फोन की बड़ी यूएसपी इसकी बैटरी होगी जो 7,300mAh Battery पावर वाली हो सकती है। इसमें 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Redmi A5 दक्षिण एशियाई देशों में लॉन्च हो चुका है और अप्रैल में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। यह लो बजट मोबाइल होगा, जिसकी कीमत 8 हजार रुपये से कम होने की आशंका है। बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में यह 4जी स्मार्टफोन Unisoc T7250 प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। इसमें 4GB RAM और 128GB storage दी गई है। यह मोबाइल 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.88-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह सस्ता रेडमी फोन 5,200mAh battery सपोर्ट करता है।
iQOO Z10 5G स्मार्टफोन 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। माना जा रहा है कि, यह भी मिड बजट डिवाइस होगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपए के आसपास होने की उम्मीद है। इस फोन में भी 90W फास्ट चार्जिंग के साथ पावरफुल 7,300mAh बैटरी मिलेगी, जिसकी पुष्टि कंपनी ने की है। इसे मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Z10 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की 1.5के ओएलइडी स्क्रीन दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।
Vivo V50e अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही बाजार में एंट्रा ले सकती है। यह भी मोबाइल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग और 5,600mAh बैटरी मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो इस वीवो 5जी फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। Vivo V50e को 6.77-इंच की 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।
Realme Narzo 80x अप्रैल महीने में 13,499 रुपए के आसपास लॉन्च होगी। इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000एमएएच बैटरी और फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। Narzo 80x 5G फोन को 6.72-इंच की FHD+ 120Hz डिस्प्ले पर पेश किया जा सकता है।
POCO F7 सीरीज ग्लोबली लॉन्च हो चुकी है जो इस महीने भारत में एंट्री ले सकती है। F7 Ultra के कीमत की बात करें तो 49,999 रुपए के आसपास हो सकती है। यह मोबाइल क्वालकॉम के पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है। इस फोन में 6.67-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP+50MP+32MP कैमरा सेटअप लगा है वहीं फ्रंट पर 32MP Selfie कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए POCO F7 Ultra में 5,300 mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 120W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
वहीं, POCO F7 Pro की बात करें तो इसकी कीमत 34,999 रुपए हो सकती है। POCO F7 Pro को ग्लोबल मार्केट में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इसी चिपसेट के साथ यह भारत में आ सकता है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200निट्स ब्राइटनेस मिलती है। कैमरे की बात करें तो POCO F7 Pro में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के इस मोबाइल में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M56 5G का सपोर्ट पेज SM-M566B/DS मॉडल नंबर के साथ लाइव हो चुका है। हालांकि, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आए हैं। लेकिन उम्मीद है कि इसे सैमसंग एक्सीनोस 1580 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिल सकता है तथा फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। अभी इस सैमसंग 5जी फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
Samsung Galaxy F56 5G का सपोर्ट पेज भी सामने आ चुका है जिसके इसी महीने अप्रैल में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपए के आसपास हो सकती है। यह मोबाइल SM-E566B/DS मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है। इस स्मार्टफोन को 6.7-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह मोबाइल 12GB RAM और Exynos 1580 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Galaxy F56 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
स्मार्टटीवी और लैपटॉप बनाने वाली टेक कंपनी एसर अब मोबाइल मार्केट में रूख करने जा रख रही है। एयर स्मार्टफोन को टीज़ तो किया जा चुका है, लेकिन अभी लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है। इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आस पास हो सकती है। टेक जगत में चर्चा है कि इन्हें Acerone सीरीज में लाया जा सकता है। इस लो बजट मोबाइल फोन में Mediatek प्रोसेसर और 5,000mAh Battery मिल सकती है।