WhatsApp Christmas and New Year Gift| Photo Credit - File
WhatsApp New Feature: नई दिल्ली। वाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब वॉट्सऐप एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जिससे अब यूजर्स के लिए मैसेज को खोजना अब पहले से भी आसान हो जाएगा।
वॉट्सऐप लेकर आया सर्च बाय डेट फीचर
बता दें कि अब इस नए फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज को सीधे डेट डालकर खोज सकेंगे। ऐसे में उन्हें किसी निश्चित मैसेज को खोजने के लिए मल्टीपल चैट्स को खंगालना नहीं पड़ेगा। वॉट्सऐप का सर्च बाय डेट फीचर अब सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कर दिया गया है। WhatsApp के इस नए वॉट्सऐप सर्च बाय डेट फीचर के जरिए अब यूजर्स एक डेट सेलेक्ट कर उस तारीख के बाद भेजे गए बाकी मैसेज को स्किप कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी हुआ फीचर
WhatsApp New Feature: बता दें कि इस फीचर को अब एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी किया गया है। वहीं, ये पहले से ही iOS, Mac desktop और WhatsApp वेब के लिए मौजूद है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा अपने वॉट्सऐप चैनल में एक वीडियो शेयर कर दी है।