WhatsApp Screenshot Blocking-Profile Photo Feature
WhatsApp New Feature: वाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच वाट्सऐप ने अपने स्टेटस के एक नए फीचर को रोलऑउट कर दिया है। WABetaInfo के पोस्ट से जानकारी मिली है कि बीटा 2.23.25.3 अपडेट में स्टेटस के लिए भी नया अपडेट पेश कर दिया है।
WhatsApp Status पर बड़ा अपडेट
ऐप में स्टेटस के लिए फिल्टर दे दिया है। ऐप में फिल्टर आने के बाद आपको स्टेटेस चार सेक्शन में डिवाइड होता दिखाई देगा। जानिए कैसे…