‘1920 HORRORS OF THE HEART’ फिल्म हुई रिलीज, फैंस बोले – भूत से डर नहीं लगता लेकिन हंसी जरूर आती है
‘1920 HORRORS OF THE HEART’ फिल्म हुई रिलीज : '1920 HORRORS OF THE HEART' film released, fans said - Ghost doesn't scare
मुंबई । आविका कौर गई की नई फिल्म ‘1920 HORRORS OF THE HEART’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन कृष्णा भट्ट ने किया है। कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी ‘1920 HORRORS OF THE HEART’ में आविका गौर के अलावा बरखा बिष्ट, राहुल देव, डेनिश पंडोर और अवतार गिल जैसे बड़े कलाकार दिखाई दे रहे है। ‘1920 HORRORS OF THE HEART’ एक हार्डकोर हॉरर फिल्म बनने का प्रयास करती है लेकिन कमजोर स्टोरी और खराब स्क्रीनप्ले फिल्म के लय को बार बार बिगाड़ देती है।आविका गौर और राहुल देव ने अपने कैरेक्टर को अच्छे से निभाया है। बरखा बिष्ट ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है लेकिन घिसी पिटी डराने की तकनीक फिल्म को ले डूबती है।
यह भी पढ़े : पटना बैठक के बाद विपक्षी एकता में दरार! आम आदमी पार्टी बोली- जहां कांग्रेस वहां नहीं जाएगी ‘आप’
कृष्णा भट्ट बेटे का डायरेक्शन स्टाइल विक्रम भट्ट जैसा है। फिल्म का ट्रीटमेंट विक्रम भट्ट के पुरानी फिल्मों की तरह ही है। हालांकि ये फिल्म फैंस को डराने में कुछ खास सफल नहीं होती। फिल्म का लेखन महेश भट्ट और सुहृता दास ने किया है, जो बेहद कमजोर है। फिल्म देखने गए जनता ने कहा पहले दस मिनट में समझ आ जाएगा कि फिल्म में कौन सच बोल रहा है, कौन झूठ? विक्रम की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी भूत पुरुष है और वह लड़की के शरीर में प्रवेश करता है। भूत से डर नहीं लगता, लेकिन हंसी जरूर आती है, जब वह किसी धावक की तरह तेजी से भागता है।
यह भी पढ़े : फ्रांस दौरे पर पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ…! बारिश में महिला के साथ कर दी ऐसी हरकत, हो रही थू-थू


Facebook


