साउथ सिनेमा का वर्चस्व खत्म कर देगी अक्षय और अजय की ये फिल्म, 700 करोड़ के बजट में हो रही तैयार…
साउथ सिनेमा का वर्चस्व खत्म कर देगी अक्षय और अजय की ये फिल्म, 700 करोड़ : 700 Crore Cost Mahabharat Film Announced, Lead actor will
मुंबई। 700 Crore Cost Mahabharat Film Announced भारत में इन दिनों पीरियोडिक माइथोलॉजी फिल्मों का दौर चल रहा है। साउथ से लेकर नॉर्थ के फिल्म मेकर इसी सबजेक्ट पर फिल्में बना रहे है। ट्रिपल आर, केजीएफ, आदिपुरुष और सम्राट पृथ्वीरा जैसी फिल्में इसका ताजा उदाहारण है। ये फिल्म टिकट खिड़की पर बंपर कमाई कर रही है। चाहे बात ट्रिपल आर या केजीएफ की हो या फिर हालिया रिलीज फिल्म कार्तिकेय 2 का। जिसने बगैर किसी प्रमोशन के हिंदी बेल्ट में 30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।
यह भी पढ़े : 15 September Live Update: MP विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त, 17 सितंबर तक होनी थी कार्यवाही
फिल्म मेकर इन फिल्मों की सफलता देख उत्साहित हो गए और धड़ल्ले से ऐसी फिल्मों का निर्माण कर रहे है। मणि रत्नम एक ओर जहां साउथ की सबसे महंगी पीरियोडिक फिल्म ला रहे है। जिसका बजट 500 करोड़ का बताया जा रहा है। ऐसे में हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री कैसे पीछे रह सकती है। मशहूर फिल्मकार फिरोज नाडियाडवाला महाभारत पर एक फिल्म बनाने जा रहे है। जिसका बजट 700 करोड़ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े : छात्रों का इंतजार खत्म ! आज आएगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट…
इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 4-5 साल से काम चल रहा है। हालांकि अभी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में कुछ साल और लगेंगे और महाभारत करीब 2025 में बनकर तैयार होगी। ये फिल्म वैसे तो हिंदी में बनेगी, लेकिन इसे अन्य भाषाओं में भी डब किया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और नाना पाटेकर जैसे बड़े अभिनेताओं को कास्ट करने की खबर है।

Facebook



