आमिर खान के सामने नहीं चला अक्षय का स्टारडम, पहले ही दिन ‘रक्षाबंधन ने टेके घूटने
आमिर खान के सामने नहीं चला अक्षय का स्टारडम, पहले ही दिन 'रक्षाबंधन ने टेके घूटने : Aamir Khan Create a history, 'Rakshabandhan' flop at the box office
मुंबई । रक्षाबंधन के दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा़ जैसी फिल्म रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों को पूरे देशभर में बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा हैं। इन सब के बावजूद ये दोनों ही फिल्म पिछली रिलीज हिंदी फिल्मों से अच्छा बिजनेस कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः दिव्यांग मालिक को सड़क पार करवा रहा कुत्ता, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा अपने पहले दिन 17 से 19 करोड़ की धाकड़ ओपनिंग ले रही हैं। वहीं अक्षय कुमार की रक्षाबंधन 10 करोड़ के आस पास का कारोबार करने वाली हैं। एडवांस बुकिंग के मामलें मे भी आमिर खान ने अक्षय कुमार को पछाड़ दिया हैं। आमिर खान की लाल सिंह चड्डा ने शुरुआती दो तीन दिनों में 3.70 करोड़ का एडवांस बुकिंग कर लिया हैं। वहीं अक्षय की रक्षाबंधन अबतक 2.50 करोड़ के आसपास की एडवांस बुकिंग कर पाई हैं।ॉ

Facebook



