छॉलीवुड में हुई आशिकी ब्वॉय ‘राहुल रॉय’ की एंट्री, इस फिल्म में निभा रहे विलेन का किरदार
छॉलीवुड में हुई आशिकी ब्वॉय 'राहुल रॉय' की एंट्री, इस फिल्म में निभा रहे विलेन का किरदार : Aashiqui Boy 'Rahul Roy' entry in Chollywood, playing villain's character in 'Radheshyam'
मुंबई । हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता राहुल रॉय किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। आशिकी हिट होने के बाद राहुल ने ढेर सारी फिल्मों मे काम किया लेकिन उनकी कोई भी फिल्म नहीं चली। यहीं कारण रहा की 90 के दशक के अंत में उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया। आशिकी, जुनुन, गजब तमासा, मझदार, नसीब, फिर तेरी कहानी याद आई, प्यार का साया और नॉटी ब्वॉय जैसी फिल्मों में काम किया।
यह भी पढ़े : कम खर्च में घूमना चाहते हैं अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी, तो अपनाएं IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज, होगी बड़ी बचत
हिंदी फिल्मों में काम नहीं मिलने के कारण राहुल ने भोजपुरी फिल्मों की ओर रुख किया लेकिन उन्हे भी यहा केवल असफलता हाथ लगी। राहुल धीरे धीरे गुमनामी की जिदंगी जीने लगे। साल 2007 में उन्होंने बिग बॉस के पहले सीजन में भाग लिया और वे इसके विजेता भी रहे।
यह भी पढ़े ; इन दो बड़े कामों के लिए सरकार फ्री में दे रही जमीन, बिना झंझट के उठाए लाभ, जानें अभी नहीं तो..
अभी जो खबरे निकल कर सामने आ रही है। उसके मुताबिक राहुल रॉय छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘राधेश्याम’ मे दिखाई देने वाले है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक सिंह कर रहे है। वहीं दिलेशऔर लक्षित झांझी जैसे सितारे दिखाई दे रहे है। राहुल रॉय इस फिल्म में एक रौबदार ठाकुर का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म 2023 में रिलीज हो सकती है।

Facebook



