आशिकी ब्वॉय करेंगे एक्शन, इस फिल्म से तोड़ेंगे सारे रिकॉर्ड, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान
Aashiqui Boy will do action, will break all records with this film : साल 2013 में आई आशिकी 2 फिल्म से आदित्य रॉय कपूर ने जबरदस्त सफलता हासिल
मुंबई। साल 2013 में आई आशिकी 2 फिल्म से आदित्य रॉय कपूर ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म के बाद उनका मार्केट अचानक से हाई हो गया। आशिकी 2 के बाद आदित्य ने दावत-ए-इश्क,फितूर, ओके जानू और मलंग जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों से आदित्य को कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि उनकी लास्ट रिलीज फिल्म मलंग बॉक्स ऑफिस पर सेमीहिट रही।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : कमजोर हुआ चक्रवात ‘असानी’, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
आज हम आदित्य रॉय कपूर की उस फिल्म के बारें में बातचीत करने वाले है। जिसका टीजर हाल फिलहाल में रिलीज हुआ है। फिल्म का नाम ओम: द बैटल वीथिन है…जिसमें आदित्य रॉय कपूर का धांसू एक्शन अवतार आपके होश उड़ा देंगे। 58 सेकंड का टीजर आपको आदित्य के नए अवतार के प्रति रोमांचित कर देगा। ओम: द बैटल वीथिन में आदित्य के अलावा दिल बेचारा की एक्ट्रेस संजना सांघी भी नजर आएंगी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कपिल वर्मा के निर्देशन में बनी ओम: द बैटल वीथिन 1 जुलाई को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर मे आदित्य का डिफरेंट लूक आपको चौका देगा। देशभक्ति से भरे डॉयलाग आपके कान खड़े कर देगें। फैंस आशिकी ब्वॉय के नए फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे है।


Facebook


