Aavika Gaur's magic did not work at the box office

बॉक्स ऑफिस में नहीं चला आविका गौर का जादू, तीन दिन में 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई 1920 Horrors Of The Heart

बॉक्स ऑफिस में नहीं चला आविका गौर का जादू : Aavika Gaur's magic did not work at the box office, could not earn even 6 crores in three day

Edited By :   Modified Date:  June 26, 2023 / 08:09 PM IST, Published Date : June 26, 2023/8:09 pm IST

मुंबई । कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म 1920 Horrors Of The Heart बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। आविकार गौर, राहुल देव और बरखा बिष्ट जैसे सितारों से सजी ये फिल्म फैंस को एंटरटेन करने में नाकामयाब साबित हुई। नतीजन शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की।

यह भी पढ़े :  क्या देवराज को हो गया था अपनी मौत का अहसास? कुछ घंटे पहले ही फैंस को कह दिया था ‘Bye’..

तरण आदर्श के मुताबिक 1920 Horrors Of The Heart ने अपने पहले दिन 1 करोड़ 48 लाख, दूसरे दिन 1 करोड़ 85 लाख और तीसरे दिन 2 करोड़ 9 लाख का कलेक्शन किया। अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने केवल 5 करोड़ 42 लाख की कमाई की। इस फिल्म को विक्की कौशल की नई फिल्म जरा हटके जरा बचके से कड़ी टक्कर मिल रही है।

 
Flowers