Achyut Potdar Passes Away: सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर एक्टर का निधन, इलाज के दौरान अस्पताल में ली अंतिम सांस

Achyut Potdar Passes Away: सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर एक्टर का निधन, इलाज के दौरान अस्पताल में ली अंतिम सांस

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 10:32 PM IST

MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का 90 साल की उम्र में निधन
  • ‘भारत एक खोज’ और ‘3 इडियट्स’ समेत सैकड़ों फिल्मों व धारावाहिकों में काम किया
  • हृदय संबंधी समस्या और हाई ब्लड प्रेशर के चलते अस्पताल में भर्ती थे

मुंबई: Achyut Potdar Passes Away ‘भारत एक खोज’, ‘प्रधानमंत्री’ और ‘3 इडियट्स’ जैसे टीवी कार्यक्रमों एवं फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता अच्युत पोतदार का हृदय संबंधी समस्याओं के कारण यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 साल के थे। अभिनेता अच्युत पोतदार को कल शाम करीब चार बजे ‘जुपिटर’ अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें रात साढ़े 10 बजे मृत घोषित किया गया।

Read More: Team India for Asia Cup: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. इस धाकड़ बल्लेबाज को किया गया बाहर, आप भी देखें पूरा स्क्वायड

Achyut Potdar Passes Away ‘जुपिटर’ अस्पताल के गहन देखभाल विभाग के निदेशक डॉ. रवींद्र घावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्हें सांस लेने और हृदय संबंधी समस्याओं के कारण गंभीर हालत में सोमवार शाम करीब चार बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में रखा गया था। उनका हृदय संबंधी समस्याओं के कारण रात साढ़े दस बजे निधन हो गया। उन्हें उच्च रक्तचाप था और कमजोर हृदय संबंधी स्वास्थ्य समस्या थी।’’

Read More: Sai Cabinet Expansion Latest News: इन तीन विधायकों का मंत्री बनना तय! मिल सकती है इन विभागों की जिम्मेदारी, कल सुबह 10.30 बजे लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ 

पोतदार ‘ने ‘तेज़ाब’, ‘परिणीता’, ‘आंदोलन’, ‘वागले की दुनिया’, ‘दबंग 2’ और ‘फेरारी की सवारी’ जैसी कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भूमिकाएं निभाईं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा अभिनीत फिल्म ‘3 ईडियट्स’ (2019) में एक प्रोफेसर की उनकी संक्षिप्त भूमिका और उनका संवाद ‘‘कहना क्या चाहते हो’’ काफी लोकप्रिय हुआ था तथा इसका ‘मीम्स’ में कई बार इस्तेमाल किया गया।

अच्युत पोतदार का निधन कब और कहां हुआ?

उनका निधन सोमवार रात 10:30 बजे मुंबई के जुपिटर अस्पताल में हुआ

अच्युत पोतदार की उम्र कितनी थी?

वे 90 साल के थे।

उनकी सबसे चर्चित भूमिकाएँ कौन-सी थीं?

‘भारत एक खोज’, ‘प्रधानमंत्री’, ‘तेज़ाब’, ‘परिणीता’, ‘फेरारी की सवारी’, ‘दबंग 2’ और ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर की भूमिका।