Tahira Kashyap Breast Cancer: एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई ये हसीना, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा- ‘मेरे लिए राउड- 2..’
Tahira Kashyap Breast Cancer: एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई ये हसीना, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा- 'मेरे लिए राउड- 2..'
Tahira Kashyap Breast Cancer | Image source: @tahirakashyap
- फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप को सात साल बाद फिर हुआ स्तन कैंसर
- इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ताहिरा ने दी जानकारी
- ताहिरा ने लोगों को दी नियमित 'मैमोग्राम' करवाने की सलाह
Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप को दोबारा स्तन कैंसर हो गया है। बता दें कि, सात साल पहले वह इस बीमारी से उबर चुकी थीं। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ब्रेस्ट कैंसर की ओर इशारा करते हुए बताया कि, ये उनका राउंड 2 है। ताहिरा को साल 2018 में स्तन कैंसर के स्टेज-0 का पता चला था और उन्होंने ‘मास्टेक्टॉमी’ कराई थी।
Read More: Anupama Written Update 07 April 2025: मोहित का सच आएगा सबके सामने, ख्याति पर फूटेगा प्रेम का गुस्सा, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा जबरदस्त ड्रामा
बता दें कि, ‘मास्टेक्टॉमी’ एक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें स्तन कैंसर के इलाज हेतु स्तन को शरीर से हटा दिया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ताहिरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, ‘‘सात साल बाद फिर से… यह नियमित जांच का असर है या फिर संयोग, मैं इसे नियमित जांच का परिणाम मानना चाहती हूं और दूसरों को भी नियमित ‘मैमोग्राम’ करवाने की सलाह देती हूं।’’
Read More: watch online Hot sexy video: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने लाल बिकनी में हॉट अंदाज, सेक्सी वीडियो देख पसीना पसीना हो रहे फैंस
ताहिरा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘‘जब ज़िंदगी नींबू दे तो नींबू पानी बना लो, लेकिन जब ज़िंदगी उदार होकर बार-बार नींबू फेंके, तो उसे अपने पसंदीदा ‘काला खट्टा’ में निचोड़कर शांत भाव से पी जाओ।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘क्योंकि एक तो यह एक बेहतर पेय है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’ ताहिरा कश्यप स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं और कैंसर से जुड़ी अपनी निजी यात्रा के अनुभवों को भी साझा करती रही हैं।
View this post on Instagram

Facebook



