Actor Terence Stamp Passed Away/ Image Credit: @DiscussingFilm X Handle
नई दिल्ली: Actor Terence Stamp Passed Away: हॉलीवुड फिल्म जगत से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर ब्रिटिश एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है। टेरेंस स्टैम्प ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। टेरेंस स्टैम्प के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। टेरेंस ने ‘सुपरमैन’ फिल्मों में विलेन जनरल जोड का रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। टेरेंस के निधन की खबर सामने आते ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
Actor Terence Stamp Passed Away: मिली जानकारी के अनुसार, टेरेंस स्टैम्प के परिवार ने 17 अगस्त को एक न्यूज एजेंसी को उनके निधन की जानकारी दी। इसके साथ ही परिवार ने इस मुश्किल समय में फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखने की भी अपील की। टेरेंस स्टैम्प की फैमिली ने अपने बयान में कहा, ‘टेरेंस स्टैम्प ऐसे एक्टर और राइटर रहे हैं, जिनका शानदार काम हम सभी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ता रहेगा। उनकी कला और कहानी आगे कई सालों तक लोगों को प्रेरित रहेगी। इस मुश्किल वक्त में हम आपसे प्राइवेसी बनाए रखने की अपील करते हैं।’
Actor Terence Stamp Passed Away: आपको बता दें कि, टेरेंस स्टैम्प ने अपने 6 दशक लंबे करियर में कई बड़े किरदार निभाए हैं। लंदन में जन्मे स्टैम्प ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1962 की फिल्म ‘बिली बड’ से की थी, जिसके लिए उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था। साल 1994 में उन्होंने फिल्म ‘द एडवेंचर्स ऑफ प्रिसिला, क्वीन ऑफ द डेजर्ट’ में ट्रांसजेंडर बर्नाडेट की भूमिका निभाई, जिसे खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं साल 1999 में डायरेक्टर स्टीवन सोडरबर्ग की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘द लाइमी’ में उनकी परफॉर्मेंस को बहुत सराहा गया था।