अभिनेत्री हिना खान का घर से निकलना था मुश्किल, जब एक लड़के ने मैसेज भेजकर कहा ‘नस काट लूंगा’

अभिनेत्री हिना खान का घर से निकलना था मुश्किल, जब एक लड़के ने मैसेज भेजकर कहा 'नस काट लूंगा'

अभिनेत्री हिना खान का घर से निकलना था मुश्किल, जब एक लड़के ने मैसेज भेजकर कहा ‘नस काट लूंगा’
Modified Date: December 3, 2022 / 09:35 pm IST
Published Date: December 3, 2022 9:35 pm IST

मुबंई। मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है ​कि एक लड़का उन्हें बहुत परेशान करता था। हिना खान ने बताया कि शुरुआत में वो उनके मोबाइल पर मैसेज भेजता था। कुछ दिन बाद उसने अपने बिलखते हुए वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद हिना ने उसे रिप्लाई कर दिया ताकि वो उसे समझा कर शांत कर सकें।

ये भी पढ़ें: क्या दर्शकों के उम्मीदों पर खरा उतर पाई कश्मीरी पंडितों के पलायन पर…

हिना ने कहा, ‘मेरे समझाने पर भी वो नहीं माना। उसने मुझे हाथ की नस काटने और घर से भाग जाने की धमकियां दीं। मैं घबरा गई, वो मैसेज में कहता था कि मैं आपके ऑफिस के बाहर आ रहा हूं। इसके बाद मैंने उस वक्त पर घर से निकलना बंद कर दिया। उसने लगभग 20 नंबर बदले। हाल ही में मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: सारा को बांहों में लेकर कार्तिक पहुंचे प्रमोशन इवेंट में, वीडियो सो…

बता दें कि हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। 8 साल तक इस शो का हिस्सा बने रहने के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया। लेकिन हिना ने इसके जरिए लोगों के दिलों में जगह बना ली। 2017 में हिना खतरों के खिलाड़ी में नजर आईं और इसके बाद वो बिग बॉस का हिस्सा बनीं। अब हिना फिल्मी दुनियां में कदम रख चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति पर किया क्रिमिन…

गौरतलब है कि कुछ समय पहले हिना ने बताया था कि टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्री होने के कारण उन्हें बॉलीवुड में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि छोटे पर्दे की अभिनेत्री होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में क्लास सिस्टम को झेलना पड़ा है। कई बड़े प्रोडक्शन बैनर्स और बड़े डिजाइनर्स उनके साथ इसलिए काम नहीं करते थे क्योंकि उनका बैकग्राउंड टीवी इंडस्ट्री से है।

ये भी पढ़ें: इस दिन होगी रणवीर और आलिया की शादी, मुबंई में ही होगी शादी और सभी र…

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com