अभिनेत्री कंगना रनौत पर कोर्ट में मुकदमा दायर, ट्वीटर में रालोसपा अध्‍यक्ष पर की गई थी आपत्तिजनक टिप्‍पणी

अभिनेत्री कंगना रनौत पर कोर्ट में मुकदमा दायर, ट्वीटर में रालोसपा अध्‍यक्ष पर की गई थी आपत्तिजनक टिप्‍पणी

अभिनेत्री कंगना रनौत पर कोर्ट में मुकदमा दायर, ट्वीटर में रालोसपा अध्‍यक्ष पर की गई थी आपत्तिजनक टिप्‍पणी
Modified Date: December 4, 2022 / 03:21 am IST
Published Date: December 4, 2022 3:21 am IST

पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर रालोसपा अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई अन्‍य नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। पटना सिविल कोर्ट में दायर केस में रालोसपा व उनके अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर को नकारात्मक ढंग से पेश करने का आरोप लगाया गया है। पार्टी ने ट्विटर इंडिया के खिलाफ भी मुकदमा करवाया है, धारा 501क, 502क, 505 और आईटी एक्ट 66 ए के तहत पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने यह मामला दर्ज करवाया है। इस मौके पर रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव फजल इमाम बजी भी मौजूद रहे। बता दें कि कंगना रनौत ने रालोसपा की तस्वीर को ट्वीट किया था।

ये भी पढ़ेंः पुलिस ने किसान एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समर्थकों को घरों में नजरबं…

बता दें कि बीते दिनों कंगना रनौत ने यो यो फन्नी सिंह नाम के ट्विटर अकांउट से आरएलएसपी की चुनावी रैली की एक तस्वीर शेयर की थी, तस्वीर में उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्‍य नेताओं को लुटियंस लिबरल, जिहाद, आजाद कश्मीर, कम्युनिस्ट, खालिस्तान तथा अर्बन नक्सल आदि संज्ञाएं दी गई थीं, उन्‍हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्‍य बताया गया था, उपेंद्र कुशवाहा की तस्‍वीर पर आजाद कश्‍मीर लिखा गया।

 ⁠

ये भी पढ़ेंः हार की हताशा में किसानों को गुमराह करने की कोशिश में हैं ‘पिटे हुए …

कंगना के ट्वीट के बाद आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी उनके खिलाफ ट्वीट किया था, उपेंद्र कुशवाहा ने कंगना पर आरएलएसपी की पुरानी चुनावी रैली की तस्वीर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था, साथ ही यह भी पूछा था कि क्‍या ऐसा करने से कंगना को राजनीति की पाठशाला में प्रवेश मिल जाएगा?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com