अभिनेत्री पायल करने जा रही है शादी, सोशल मीडिया पर फैंस को दिया न्योता
Actress Payal is going to get married, invites fans on social media
(Payal Rohatgi marriage invitation)मुंबई :अभिनेत्री पायल रोहतगी जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है आपको बता दें कि पायल काफी लंबे समय से डेट कर रही अपने बॉय फ्रेंड संग्राम सिंह के साथ शादी करने जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार पायल रोहतगी इस साल जुलाई में करने जा रही शादी । इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया में दी है जिसे लेकर पायल इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
सोशल मीडिया पर फैंस को दिया न्योता
पोस्ट के जरिए संग्राम सिंह और पायल ने सोशल मीडिया में अपनी शादी का कार्ड फैंस के साथ शेयर किया है. इस कार्ड को शेयर करते हुए संग्राम सिंह और पायल ने सोशल मीडिया पर फैंस को शादी में आने का न्योता दिया है। लोगों ने शादी से पहले ही संग्राम सिंह और पायल को सोशल मीडिया में बधाईयां देनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़े; स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 30 घंटे तक भूखी-प्यासी स्कूल में बंद रही छात्रा
पायल रोहतगी का फिल्मी कैरियर
(Payal Rohatgi marriage invitation) पायल रोहतगी ने साल 2002 में फिल्म ‘ये क्या हो रहा है’ के साथ अभिनय में पहली सफलता मिली और इसमें ईशा की भूमिका निभाई। जिसके बाद रिफ्यूज और पथ फिल्मों में भी काम करती हुई नजर आइ । जिसके बाद साल 2003-04 में प्लान, पुलिस फोर्स, रखत और तौबा तौबा जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं है
हालांकी पायल का फिल्मी सफर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा बावाजूद इसके अभिनेत्री सोशल मीडिया में काफ़ी लोकप्रिय है और उनके काफ़ी फैंस फॉलोइग है । पायल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। इन दिनों पायल कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में कम करती हुई नजार आ चुकी है।

Facebook



