Poonam Pandey Death: नहीं रही मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे, अचानक उनके निधन से फैंस को लगा झटका, अब भी नहीं हो रहा यकीन
Poonam Pandey Death: नहीं रही मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे, अचानक उनके निधन से फैंस को लगा झटका, अब भी नहीं हो रहा यकीन
- Poonam Pandey Death: देश की मायानगरी मुंबई से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि एक्ट्रेस पूनम पांडेय (Poonam pandey death news) का निधन हो गया है।
- Poonam Pandey Death: बता दें कि पूनम पांडेय अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती थी। बताया जा रहा है कि पूनम पांडेय सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया।
- इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर poonampandeyreal अकाउंट से दी गई है। वहीं पूनम पांडे के मैनेजर ने भी खबर की पुष्टि कर दी है।
- आपको यकीन नहीं होगा लेकिन पूनम पांडे से जुड़ी ये पोस्ट उन्हीं के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर हुई है। ये पोस्ट देख लोग भी हैरत में हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
- इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा दिखाई दिया कि ये सुबह हमारे लिए बहुत ही मुश्किल व दुखद साबित हुई। वहीं इस खबर के आते ही पूनम पांडे के फैंस के बीच बेचैनी का माहौल बन गया है।
- हीं कुछ का मानना है कि पोस्ट फेक है तो वहीं कुछ का कहना है कि उनका एकाउंट ही हैक हो गया है। इसके अलावा पूनम पांडे से जुड़ी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘अरे ये एकाउंट हैक हो गया है क्या?’
- हीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘उम्मीद करता हूं कि ये पोस्ट नकली या मजाक नहीं होगा’।
- वहीं, पूनम के इंस्टा हैंडल पर भी तीन दिन पहले उनका एक वीडियो पोस्ट किया गया था और सात दिन पहले एक तस्वीर पोस्ट की गई थी।
- उधर, अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूनम के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है। वहीं, कुछ फैंस ने तो इस दावे को झूठा तक करार दे दिया है।
- पूनम के इंस्टाग्राम पर साझा के गए पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा कि यह मजाक हो सकता है, लेकिन अगर सच है तो इससे ज्यादा दुखद बात नहीं हो सकती।

Facebook



