Sajid Khan controversy : घर बुलाकर गंदे तरीके से छूने की कोशिश….स्कर्ट उठाने को कहा’, एक्ट्रेस रानी का फिल्ममेकर पर आरोप

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नाम भी सामने आया है। रानी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें भी बिग बॉस में साजिद खान की मौजूदगी देखकर ही गुस्सा आता है

Actress Rani Chatterjee's big allegation on Sajid Khan

Modified Date: December 4, 2022 / 12:53 AM IST
Published Date: December 4, 2022 12:53 am IST

Sajid Khan controversy : मुंबई। फिल्ममेकर साजिद खान बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद से चर्चाओं में हैं। उनकी एंट्री पर घमासान मचा हुआ है। साजिद खान #Metoo के आरोपी भी रह चुके हैं। उन्हें बिग बॉस में देखकर कई एक्ट्रेसेस शो के मेकर्स और सलमान खान पर भी अपनी नाराजगी निकाल रही हैं। कई अभिनेत्रियों का कहना है कि #Metoo के आरोपी साजिद खान को कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलना चाहिए।

बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री से मचा बवाल

दरअसल, #Metoo के दौरान साजिद खान का नाम लेते हुए कई अभिनेत्रियों ने उनपर सैक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए, पिछले दिनों बिग बॉस शो में हिस्सा लेने की वजह से साजिद खान फिर से लाइमलाइट में आए हैं। बिग बॉस के घर में साजिद खान के आने पर कई एक्ट्रेसेस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। वहीं राखी सावंत साजिद को गलती सुधारने का दूसरा मौका देने की बात कह रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर देवोलिना भट्टाचार्जी, मंदाना करीमी, ऊर्फी जावेद जैसी कई एक्ट्रेसेज हैं, जिन्हें साजिद से आ​पत्ति है।

रानी चटर्जी ने खोली साजिद खान की पोल

Sajid Khan controversy : वहीं अब एक भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नाम भी सामने आया है। रानी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें भी बिग बॉस में साजिद खान की मौजूदगी देखकर ही गुस्सा आता है। रानी ने बताया कि साजिद खान ने उनके साथ भी सैक्सुअल हैरेसमेंट की कोशिश की।

रानी के अनुसार ‘बिग बॉस में मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है, खासकर साजिद खान को देखकर मेरा दिल टूटता है, मीटू के दौरान उनका असली चेहरा जब सामने आया था, तो हम जैसे कई लोगों को तसल्ली हुई थी कि चलो कोई तो है, जिसमें हिम्मत है। लड़कियों को आवाज उठाते देखकर मैं बहुत खुश हुई थी, बिग बॉस में उन्हें देखकर मेरा खून खौल उठता है। समझ नहीं आता कि बिग बॉस उनकी छवि को साफ करने में क्यों लगे हुए हैं।

रानी ने अपने साथ हुए हैरेसमेंट के बारे में बताया कि ‘मैंने हिम्मतवाला फिल्म के दौरान साजिद खान की टीम से कॉन्टैक्ट किया था, साजिद ने मुझे कॉल करके कहा था कि वो मुझसे डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं। फिर जब हमारी फोन पर बात हुई, तो उन्होंने कहा कि तुम मेरे घर आ जाओ वहीं मुलाकात हो जाएगी। साथ ही हिदायत दी कि फॉर्मल मीटिंग है तो किसी मैनेजर या पीआर को लेकर मत आना अकेली आना।

रानी चटर्जी के खान पर बड़े आरोप ने

Sajid Khan controversy : रानी ने कहा- ‘बॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर हैं, तो मैंने उनकी बात मान ली, मैं जुहू स्थित उनके घर पहुंची, तो उनके घर पर वो अकेले थे, साजिद ने मुझसे पहले कहा कि तुम्हें धोखा-धोखा आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट करने वाला हूं। इसमें तुम्हें छोटा लहंगा पहनना होगा, मुझे अपने पैर दिखाओ, मैं लॉन्ग स्कर्ट पहन कर गई थी, तो उन्होंने मुझसे पैर दिखाने को कहा, मुझे लगा शायद ऐसे ही होता है, मैंने घुटने तक अपने पैर दिखाए’

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि , ‘मैं डर गई थी, फिर बोलने लगे कि अपना ब्रेस्ट की साइज बताओ, मुझसे शर्माओं मत, तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं। सेक्स कितनी बार करती हो, जब ये सब सुना न, तो मैं असहज हो गई और कह दिया कि आप किस तरह की बातें कर रहे हैं, मैं बहुत अनकंफर्टेबल हो रही हूं। तो वो भी चौंक कर डर गए, उन्हें लगा था कि मैं उनका फेवर करूंगी, मैं फौरन वहां से निकल गई। यहां तक कि उन्होंने मुझे गंदे तरीके से छूने की भी कोशिश की थी।’

read more: मनोज मंडावी के निधन पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष समेत इन भाजपा नेताओं ने जताया दुख

read more: जी20 अध्यक्षता के दौरान क्रिप्टोकरंसी की नियामक रूपरेखा की दिशा में प्रयास करेगा भारत : सीतारमण

read more: Manoj Mandavi Death: हार्ट अटैक से विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।