Raveena Tandon in Rishikesh: अभिनेत्री रवीना टंडन ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर की गंगा आरती
Raveena Tandon in Rishikesh: मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट में जाकर की गंगा आरती में शामिल हुई...
Raveena Tandon in Rishikesh
Raveena Tandon in Rishikesh: उत्तराखंड। मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट में जाकर की गंगा आरती में शामिल हुई और आरती की आशीर्वाद लिया।
#WATCH | Uttarakhand: Actress Raveena Tandon performed Ganga Aarti at Parmarth Niketan Ghat in Rishikesh. (08.11)
(Video Source: Parmarth Niketan) pic.twitter.com/IrqxfcnJ1s
— ANI (@ANI) November 9, 2023
Raveena Tandon in Rishikesh: बता दें कि परमार्थ आश्रम भारत के टॉप योग केंद्रों में से एक है और इस क्षेत्र का सबसे बड़ा आश्रम है जो पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित है। अपने अस्तित्व के 70 वर्षों में यह अब ऋषिकेश के सबसे बड़े आश्रम में से एक है। इसकी स्थापना 1942 में स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती ने की थी। यह आश्रम सभी के लिए खुला है, जिसमें जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, धर्म, जाति या पंथ के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है।

Facebook



