‘भोला’ के सेट में हुआ बड़ा हादसा, lead actress के आंख में लगी गंभीर चोट
'भोला' के सेट में हुआ बड़ा हादसा, lead actress के आंख में लगी गंभीर चोट : actress Tabu serious eye injury, accident in shooting
मुंबई। भुलभुलैया 2 के सक्सेस इन्जवॉय करने के बाद तब्बू भोला फिल्म कि शूटिंग में बिजी थी। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में दिखाई देगें। भोला फिल्म के सेट से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शेट में बड़ा हादसा हो गया और अभिनेत्री तब्बू गंभीर रुप से घायल हो गई।
Read more : Train Alert : रेल यात्रियों को बड़ी राहत, बढ़ाया गया डेमू स्पेशल ट्रेन की रूट, देखें अभी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की आंख पर गंभीर चोट आई है। सूत्रों का कहना है कि, यह घटना एक एक्शन सीन के दौरान हुई जब ट्रक और मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि तब्बू की दाहिनी आंख के ठीक ऊपर कांच लग गया।
Read more : ‘बॉयकॉट से मुझे फर्क नहीं पड़ता’ इस एक्ट्रेस के बयान ने बढ़ाई लाल सिंह चड्ढा की मुश्किलें…
वहीं डॉक्टरों ने कहा ‘चोट मामूली है। टांके लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि फिल्म ‘भोला’ में तब्बू हाई-ऑक्टेन स्टंट करती नजर आएंगी। गौरतलब है कि भोला साउथ कि सुपरहिट फिल्म कैथी कि आधिकारिक रीमेक हैं।

Facebook



