आदिल दुर्रानी ने राखी संग कबूला निकाह, पोस्ट शेयर कर बताई रिश्ते की सच्चाई, कहा – मैंने कभी भी नहीं कहा….
Adil Durrani accepted marriage with Rakhi, shared the post and told the truth of the relationship : मैंने और राखी ने शादी कर ली हैं
Adil Durrani accepted marriage with Rakhi: मुंबई : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से राखी की शादी की खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमे खुद एक्ट्रेस द्वारा एक्सेप्ट किया की उसने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दु्र्रानी संग शादी कर ली है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आदिल और राखी ने साल 2022 में ही शादी कर ली थी। लेकिन पति आदिल के कहने पर शादी को छुपा के रखा।
यह भी पढ़े : भारत, ब्रिटेन ने ‘रोडमैप 2030’ सहित द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की
राखी ने आदिल संग 11 जनवरी 2023 को शादी की जानकारी दी
Adil Durrani accepted marriage with Rakhi: इसके साथ ही राखी सावंत ने 11 जनवरी 2023 को आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। साथ ही राखी ने निकाह की तस्वीरें-वीडियोज शेयर कर फैंस को चौंका दिया था। हालांकि आदिल द्वारा रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं कहने को लेकर राखी काफी नाराज थी। तो वही राखी के साथ साथ फैंस को भी लग रहा था कि आदिल धोकेबाज है। लेकिन अब खुद राखी के पति आदिल खान ने आधिकारिक रूप से अपने और राखी की शादी को कबूल लिया है।
यह भी पढ़े : Korea News : मनेंद्रगढ़ में आदमखोर तेंदुए से दहशत। 3 लोगों की मौत के बाद मचा हड़कंप
पोस्ट पर रियेक्ट कर राखी ने लिखी ये बात
Adil Durrani accepted marriage with Rakhi: हाल ही में आदिल दु्र्रानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा ‘तो फाइनली अब अनाउंसमेंट कर रहा हूं। मैंने कभी भी यह नहीं कहा राखी कि मेरी शादी तुमसे नहीं हुई है। लेकिन मुझे कुछ चीजें संभालनी थीं, इसलिए चुप रहना पड़ा। हैप्पी मैरिड लाइफ राखी (पपुड़ी)। जिस पर राखी सावंत ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है, ‘थैंक्स जान, बहुत सारा प्यार।’
यह भी पढ़े : Korba Road Accident : Bike और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत। हादसे में बाइक सवार पिता और बेटे की मौत
आदिल ने कहा हम आठ महीने से लिव इन में पति-पत्नी की तरह रहे
Adil Durrani accepted marriage with Rakhi: आदिल ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मैंने और राखी ने शादी कर ली हैं। हम शादीशुदा हैं। हम दोनों आठ महीने से लिव इन में पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं और वह बहुत खुश हैं। मेरे परिवार को भी राखी और मेरी शादी के बारे में जानकारी हैं। लेकिन वो सभी अभी भी नाराज है और हम उन्हें मनाने में लगे हैं। वह अभी तक राखी के लिए माने नहीं हैं। इस सब में अभी समय लगेगा। पहले मैं अपनी शादी की बात से मना कर रहा था, लेकिन मैंने देखा कि राखी सावंत जहां होती है वहां कॉन्ट्रोवर्सी तो होती ही है। इसलिए फिर मैंने सोचा कि अब मीडिया में इतनी बातें हो रही हैं तो शादी की बात को स्वीकार करना ही ठीक है।’
यह भी पढ़े : सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सैलरी में होने वाली है बंपर बढ़ोतरी, बजट में सरकार कर सकती है ये ऐलान!
आदिल की चुप्पी से परेशान थीं राखी, रो-रोकर बेहाल
Adil Durrani accepted marriage with Rakhi: राखी सावंत ने आदिल के साथ अपनी शादी का कन्फर्मेशन देते हुए कहा था कि उनकी आदिल से शादी हो चुकी है और दोनों एक-साथ हैं। दोनों ने जुलाई 2022 में शादी की थी। लेकिन आदिल ने उनसे इस शादी को छुपाए रखने के लिए कहा था। लेकिन जब राखी सावंत ने अपनी इस शादी के बारे में सबको खुलकर बता दिया, तब भी आदिल चुप रहे, जो राखी को बर्दाश्त नहीं हो रहा था। राखी सावंत और आदिल की इस शादी को कुछ यूजर्स ड्रामा समझ रहे थे। उनका कहना था कि पहली शादी की तरह की राखी ने फिर कोई नया तमाशा किया है। लेकिन राखी सावंत की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि राखी और आदिल की शादी पूरी तरह से कानूनी है और यह फर्जी नहीं है।
यह भी पढ़े : Korba Road Accident : Bike और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत। हादसे में बाइक सवार पिता और बेटे की मौत
कौन है आदिल दुर्रानी?
Adil Durrani accepted marriage with Rakhi: बता दें कि आदिल दुर्रानी बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उनका कार का बिजनेस है। इसके अलावा भी उनके कई बिजनेस हैं। आदिल को गाड़ियों का काफी शौक है। राखी सावंत ने मई 2022 में आदिल को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस कराया था। आदिल से पहले राखी सावंत रितेश नाम के शख्स से फैंस को मिलवाया था। जिसके साथ वह बिग बॉस 15 में नजर आई थीं। हालांकि, शो से बाहर आने के बाद राखी ने रितेश से नाता तोड़ लिया था।

Facebook



