आदिपुरुष को मिली बंपर ओपनिंग, जानिए फिल्म ने हिंदी बेल्ट से कितने करोड़ कमाए..
आदिपुरुष को मिली बंपर ओपनिंग : Adipurush got a bumper opening, know how many crores the film earned from Hindi belt..
मुंबई । सिनेमाघरों में आदिपुरुष रिलीज हो गई है। इस फिल्म को भयंकर निगेटिव रिव्यू मिल रहे है। इसके बावजूद इस फिल्म के कलेक्शन काफी तगड़े आ रहे है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक आदिपुरुष ने अपने पहले दिन हिदी बेल्ट से 37 करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म को जिस हिसाब से रिव्यू मिल रहे है। उसे देखते हुए 37 करोड़ का आंकड़ा काफी शानदार है।
यह भी पढ़े : आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस में गदर मचा दिया, पहले दिन शाहरुख खान की पठान से भी ज्यादा कमाई कर ली
आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। ओम ने इस फिल्म की कहानी को लिखी है। आदिपुरुष की लंबाई तीन घंटे के आस पास की है। इस फिल्म में प्रभास प्रभु श्रीराम के रोल में नजर आए है। कृति सैनन मांता सीता के रोल में दिखाई दे रही है। सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नागे हनुमान जी की भूमिका में दिख रहे है। प्रभास को हिंदी में शरद केलकर ने आवाज दिया है। इससे पहले शरद ने प्रभास को बाहुबली फिल्म में आवाज दी थी।
A massive start was on the cards due to the hype and the *advance bookings* were an indicator of the fact… As expected, #Adipurush has embarked on a fantastic start on Day 1… Fri ₹ 37.25 cr. #India biz. Nett BOC. NOTE: #Hindi version. #Boxoffice#Adipurush at *national… pic.twitter.com/dCoIcd4L70
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2023

Facebook



