Adipurush teaser getting trolled, people made fun of VFX

Adipurush Teaser: रिलीज होते ही ट्रोल होने लगा टीजर, लोगों ने VFX का उड़ाया मजाक, बताया कार्टून

Adipurush teaser getting trolled, people made fun of VFX : रिलीज होते ही ट्रोल होने लगा टीजर, लोगों ने VFX का उड़ाया मजाक, बताया कार्टून....

Edited By :   Modified Date:  December 3, 2022 / 05:32 PM IST, Published Date : December 3, 2022/5:32 pm IST

मुंबई। Adipurush Teaser : प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस को ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर का बहुत दिनों से इंतजार था, लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। टीजर देखने के बाद फैंस इससे काफी निराश दिखाई दे रहे हैं और इसे निराशाजनक ‘Disappointing’ बता रहे हैं। टीजर देखने के बाद फैंस को फिल्म का VFX बिल्कुल पसंद नहीं आया।   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More : Dashahara Bonus 2022: दशहरे से पहले खाते में आ जाएगा बोनस, मिलेगी इतनी मोटी रकम

दरअसल फिल्म के टीजर से निराश होने का मुख्य कारण फिल्म का VFX है। इस फिल्म के VFX को देखकर फैंस का कहना है कि हम कोई कार्टून देख रहे हैं। हालांकि आदिपुरुष के टीजर में आप प्रभास को राम भगवान के रूप के मां सीता को लेकर लंका से ले जाते देख सकते हैं। उनके साथ वानर सेना भी है। हालांकि यह सभी सीन्स किसी एनीमेशन फिल्म के लग रहे हैं, ना कि लाइव एक्शन फिल्म के जैसे। बस यही कारण है कि फैंस को ‘आदिपुरुष’ बने प्रभास पसंद नहीं आये। इसके बाद फैंस इस टीजर को ट्रोल करने लगे।

Read More : Navratri 2022: राशि के अनुसार माता को अर्पित करें ये चीज, चमक उठेगी किस्मत, होगी हर मनोकामना पूरी

बस फिर क्या था यूजर्स ने VFX को देखते ही टीजर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने कहा कि डायरेक्टर ओम राउत को यह गलती जल्द ही ठीक कर लेनी चाहिए। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने इस टीजर के VFX का मजाक उड़ाते हुए इसे टेम्पल रन गेम बता दिया है। फैंस इस फिल्म के टीजर से इतने ज्यादा निराश लगे कि उन्हें फिल्म से ज्यादा अच्छा कार्टून देखना लगा। दरअसल, कुछ फैंस ने मजाक उड़ाते हुए यह भी कहा कि कार्टून नेटवर्क और पोगो जैसे कार्टून चैनल इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स खरीदेंगे और लोगों को यह इन चैनल्स पर देखने मिलेगी। इसके साथ ही ट्विटर पर ‘आदिपुरुष’ को लेकर #disappointed, #cartoon और #adipurushteaser जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। आपको जानकर शायद हैरानी होगी की इस VFX क अकाम करवाने में 250 करोड़ रुपये का खर्चा आया है।

 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें