Hunter Re-Release Date: 10 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही ये एडल्ट कॉमेडी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी बंपर कमाई
Hunter Re-Release Date: 10 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही ये एडल्ट कॉमेडी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी बंपर कमाई
Hunter Re-Release Date | ImageCredit: yupptv
- 4 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी फिल्म 'हंटर'
- साल 2015 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे खूब पैसे
- फिल्म का कॉन्टेंट और इसका बोल्ड कॉन्टेंट लोगों को काफी पसंद आया था
Hunter Re-Release Date: साल 2015 में आई एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘हंटर’ सिनेमाघरों में फिर एक बार रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में गुलशन देवइया, सई तमन्हकर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का कॉन्टेंट और इसका बोल्ड कॉन्टेंट तब लोगों को काफी पसंद आया था। फिल्म में गुलशन ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जिसे सेक्स का एडिक्शन है।
Read More: Neha Kakkar Video Viral: ‘यहां से वापस जाओं..’ स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी नेहा कक्कड़, भड़क उठे फैंस, देखें वीडियो
किस दिन री-रिलीज होगी फिल्म ‘हंटर’
बता दें कि, फिल्म ‘हंटर’ 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी। एक्टर ने कहा कि, इस फिल्म पर काम करके उन्हें बहुत मजा आया क्योंकि इसके लिए उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हंटर या यूं कहें कि वासु को लोगों ने खूब प्यार दिया। अब दर्शकों को फिर एक बार उनकी चहेती फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखने का मौका है। इसे फिल्म की 10वीं एनिवर्सरी पर फिर से थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है।
Read More: Chhorii 2 Teaser Out: वो खौफ फिर से.. बेटी की तलाश में जी-जान लगाएगी नुसरत भरूचा, रोंगटे खड़े कर देगा ‘छोरी 2’ का टीजर
बॉक्स ऑफिस पर की थी इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कनेक्शन की बात करें तो फिल्म ‘हंटर’ को बनाने में 11 करोड़ रुपये की लागत आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ 68 लाख रुपए की कमाई की थी।

Facebook



