भगवान के बाद सोनू सूद को भेजा शादी का निमंत्रण कार्ड, सोनू ने नहीं किया निराश, इस राज्य में होने वाली शादी में करेंगे शिरकत
भगवान के बाद सोनू सूद को भेजा शादी का निमंत्रण कार्ड, सोनू ने नहीं किया निराश, इस राज्य में होने वाली शादी में करेंगे शिरकत
मुंबई। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की लोकप्रियता बरकरार है। सोनू सूद आज भी जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। वहीं लोगों का प्यार भी सोनू को मिल रहा है। सोनू सूद को उनकी एक फैन ने बिहार में अपनी शादी में शामिल होने का न्यौता भेजा है, जिसे सोनू ने स्वीकार कर लिया है।
बिहार निवासी एक फैन ने अपनी शादी का कार्ड शेयर करते हुए लिखा, ‘माफी चाहूंगी सर, उत्साह में, मैं आपका नाम लिखना भूल गई थी। शादी में आपके आने से मैं दुनिया की भाग्यशाली लड़की बन जाऊंगी। मैं आपका इंतजार करूंगी’। फैन के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, ‘चलो बिहार की शादी देखते हैं।’ यह शादी बिहार में 11 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस कंगना रनौत-रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार भेजा समन
बिहार के आरा की रहने वाली नेहा सहाय के आग्रह को सोनू सूद ने स्वीकार कर उसके शादी में आने की सहमति जताते हुए बिहार आने की बात कही है। नेहा ने फिल्म अभिनेता को अपनी शादी का कार्ड ट्वीट कर लिखा है कि सोनू सूद सर, यह आपके लिए, मैंने बोला था कि भगवान जी के बाद किसी को कार्ड देंगी तो वो आपको, आपकी वजह से मेरी बहन अब तक ठीक है और पूरा परिवार भी।
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान नेहा की बीमार बहन का सोनू ने ऑपरेशन कराया था। आरा नवादा थाना के करमन टोला मुहल्ले की नेहा ने एक सितंबर 2020 को सोनू सूद ट्विटर पर टैग कर लिखा था कि उसकी बहन दिव्या सहाय उर्फ चुलबुल की तबीयत बहुत खराब है और उसे एक ऑपरेशन की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें- प्रख्यात बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन पर एक्ट्रेस शर्मिला…
उस समय छात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली एम्स में मिली तारीख पर सर्जरी नहीं हो पाई, उसने सोनू सूद से आग्रह किया था कि किसी तरह से एम्स में सर्जरी की तारीख दिलवा दें और कुछ नही चाहिए।
इसके बाद सोनू सूद ने नेहा के ट्विटर पर जवाब देते हुए पांच सितम्बर को लिखा था कि आपकी बहन हमारी बहन है। उनका अस्पताल में इंतजाम करा दिया गया है। आखिर में सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश के एम्स में दिव्या सहाय का सफल सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद अब दिव्या सहाय पूरी तरह स्वस्थ हैं।
ये भी पढ़ें- अभिनेता अर्जुन रामपाल एनसीबी कार्यालय पहुंचे, केंद्रीय एजेंसी ने कि.
नेहा की शादी चंडीगढ़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ के पद पर कार्यरत वैभव से तय हुई है। 11 दिसंबर को विवाह की तिथि तय है। वैसे वैभव का भी परिवार मूल रूप से आरा के चिक टोली रोड स्थित लाला गली का मूल निवासी है। वर्तमान में परिवार चंडीगढ़ में रहता है।

Facebook



