पांच मई को रिलीज होगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की ‘अफ़वाह’, मेकर्स ने दी जानकारी
पांच मई को रिलीज होगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर की 'अफ़वाह', मेकर्स ने दी जानकारी! Afwaah movie release date
मुंबई: Afwaah movie release date फिल्मकार सुधीर मिश्रा की आगामी फिल्म ‘अफ़वाह’ पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Afwaah movie release date ‘अफ़वाह’ एक बेहद विचित्र विषय पर बनी रोमांचक फिल्म है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा की प्रोडक्शन कंपनी बनारस मीडियावर्क्स के बैनर तले किया गया है।
बनारस मीडियावर्क्स ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘ यदि आप भागते हो, तो यह आपका पीछा करेगी। यदि आप छिपते हो, तो यह आपको ढूंढ लेगी। ‘अफ़वाह’ आपका पीछा करना कभी नहीं छोड़ेगी। फिल्म पांच मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’
फिल्म में शारिब हाशमी, सुमित कौल, सुमित व्यास, रॉकी रैना और टीजे भानु जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण ध्रुब कुमार दुबे और सागर शिरगांवकर ने किया है।

Facebook



