ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को भी हुआ कोरोना, परिवार में सिर्फ जया बच्चन ही नेगेटिव

ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को भी हुआ कोरोना, परिवार में सिर्फ जया बच्चन ही नेगेटिव

Modified Date: December 4, 2022 / 04:28 AM IST
Published Date: December 4, 2022 4:28 am IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी अराध्या भी कोरोना संक्रमित पायी गई है, आज ही उनकी रिपोर्ट आयी है। जिसमें बीएमसी ने ​कोरोना पॉजिटिव बताया है।

ये भी पढ़ें: अमिताभ-अभिषेक बच्चन के बाद फैमिली की आई कोरोना जांच रिपोर्ट, देखें …

बता दें कि इसके पहले अमिताभ बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इस प्रकार उनके परिवार में सिर्फ जया बच्चन की शेष बची हैं बाकी सभी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीएमसी ने इस बात की पु​ष्टि की है।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के लिए प्रदेश की राजधानी में किया जा रहा रुद्राभिषेक, …

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना वायरस पॉजिटिव आई हैं। जया बच्चन कोरोना वायरस निगेटिव आई हैं: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे #COVID19 pic.twitter.com/Fl6JL5BBM1

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2020

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।