Ajay Devgn की ‘Drishyam 2’ ने मचाई तबाही, तोड़ दिए सारे हिंदी फिल्मों के Records
Ajay Devgn की 'Drishyam 2' ने मचाई तबाही : Ajay Devgan bane number one star, Salman Shahrukh Aur Akshay Aas Pass bhi nhi
अजय देवगन की ‘Drishyam 2’ अभी भी बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा रही है। अपने रिलीज के 45 दिनों के बाद भी फैंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जा रहे है। अजय की ये फिल्म धीरे धीरे सलमान शाहरुख और अक्षय कुमार की फिल्मोंका रिकॉर्ड तोड़ रही है। सलमान खान की किक मूवी ने भारत में कुल 231 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Facebook



