Worlds 6th richest Actor: हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार दुनिया के छठे सबसे अमीर एक्टर हैं। बता दें अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दोबारा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अनुराग ने ये बात फिल्म के प्रमोशन इवेंट में ही कही। तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दोबारा का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में एक इस फिल्म के प्रमोशन में जब ये सवाल किया गया कि अब तापसी की तुलना अक्षय कुमार से की जा रही है। क्योंकि अब तापसी भी अक्षय कुमार की तरह बैक टू बैक बहुत सारी फिल्में कर रही हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
तापसी ने कहा
इस सवाल के जवाब में तापसी ने कहा, उनका पेमेंट चेक अक्षय कुमार के पेमेंट चेक से मेल नहीं खाता है और वो बहुत जयादा कमाते हैं। तभी इसी बात के बीच अनुराग ने खुलासा किया कि अक्षय दुनिया के छठे सबसे अमीर एक्टर हैं। इसके अलावा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ कन्नन ने तापसी को बताया कि उन्होंने तापसी को ‘लेडी अक्षय कुमार’ कहने वाला एक ट्वीट पढ़ा, क्योंकि उन्होंने बहुत सारी फिल्में की थीं। यह सुनकर तापसी ने कहा, ‘मैं बेझिझक इस कॉम्पलीमेंट को स्वीकार करती अगर मेरी तनख्वाह उनसे से मेल खाती होती तब, तब तक आप प्लीज ऐसा ना कहें। वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले और सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर हैं और मुझे इतने नहीं मिलते।’ यह सुनकर अनुराग ने जवाब दिया, वह दुनिया के छवें सबसे अमीर एक्टर हैं। यह सुनकर तापसी ने कहा, ‘मैं कमाई के मामले में उनके आस पास भी नहीं हूं।’
Read More:CWG 2022 : बर्मिंघम में पीवी सिंधु ने लहराया तिरंगा, गोल्ड पर किया कब्जा
फोर्ब्स ने जारी की थी सूची
फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, अक्षय कुमार साल 2019 में फोर्ब्स US की लिस्ट World’s Highest Paid Celebrities में अक्षय कुमार ज्यादा पेमेंट पाने वाले इकलौते भारतीय सेलेब्रिटी रह चुके हैं। वह कमाई में $ 65 मिलियन (₹ 517 करोड़) के साथ 33 वें स्थान पर रहे। साल 2020 में, अक्षय दुनिया के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में 6वें स्थान पर थे। Forbes मैगेजीन के मुताबिक, अक्षय हर साल $48.5 मिलियन (₹385 करोड़) कमाते हैं और इस आय का अधिकांश हिस्सा वह प्रोडक्ट एड के जरिए कमाते हैं।
Read More:इस IAS को देश में स्थिर सरकार की वकालत करना पड़ा भारी, हटाना पड़ा ट्वीट, छिड़ा विवाद
साउथ सुपरस्टार के पिता का निधन, 84 साल की उम्र…
19 hours ago