Housefull 5 Teaser Removed: अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का टीजर यूट्यूब से हटा, क्या है वजह जानें यहां

Housefull 5 Teaser Removed: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' का टीज़र यूट्यूब से हटा दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 10:20 AM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 10:20 AM IST

Housefull 5 Teaser Removed/Image Credit: Nadiadwala Grandson Instagram Channel

HIGHLIGHTS
  • अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' का टीज़र यूट्यूब से हटा दिया गया है।
  • यह टीज़र 30 अप्रैल को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।
  • 9 मई की सुबह से यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है।

मुंबई: Housefull 5 Teaser Removed: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का टीज़र यूट्यूब से हटा दिया गया है। यह टीज़र 30 अप्रैल को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और कुछ ही दिनों में इसे लाखों बार देखा गया। हालांकि, 9 मई की सुबह से यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। जब यूज़र्स ने वीडियो देखने की कोशिश की, तो उन्हें एक एरर मैसेज मिला जिसमें लिखा था, “The video is no longer available due to a copyright claim by Mofusion Studios.” इससे साफ है कि किसी कॉपीराइट विवाद के कारण यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: Missile Attack in Sirsa: हरियाणा के सिरसा में चर्च के पास मिला मिसाइल का टूटा हुआ हिस्सा, स्थानीय लोग बोले- धमाके के साथ गिरी…

अन्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद है टीजर

Housefull 5 Teaser Removed:  टीज़र फिलहाल इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है, जहां इसे अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख और सोनम बाजवा जैसे कलाकारों ने शेयर किया है। टीज़र में ‘लाल परी’ नामक एक गाना है, जिसे यो यो हनी सिंह और सिमर कौर ने गाया है। आशंका जताई जा रही है कि इसी गाने को लेकर कॉपीराइट क्लेम हुआ है। Mofusion Studios, जो दिलजीत दोसांझ और जैस्मीन सैंडलस जैसे कलाकारों के साथ म्यूजिक प्रोड्यूस करता ने इस विवाद को जन्म दिया है। हालांकि, अभी तक Mofusion Studios की ओर से किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Govt employees Leave cancelled: सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द… भारत-पाक तनाव के बीच ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला

6 जून को रिलीज होगी फिल्म

Housefull 5 Teaser Removed:  टीजर की अनुपलब्धता के बावजूद, फिल्म के निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है कि ‘Housefull 5’ 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं। इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म दर्शकों को हंसी से भरपूर मनोरंजन का वादा करती है।