Ranga-Billa Web Series: 1978 में रंगा-बिल्‍ला केस से दहला उठा था देश.. रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी लेकर आ रहे अली फजल और सोनाली बेंद्रे

Ranga-Billa Web Series: 1978 में रंगा-बिल्‍ला केस से दहला उठा था देश.. रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी लेकर आ रहे अली फजल और सोनाली बेंद्रे

Ranga-Billa Web Series: 1978 में रंगा-बिल्‍ला केस से दहला उठा था देश.. रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी लेकर आ रहे अली फजल और सोनाली बेंद्रे

Ranga-Billa Web Series/ Image source: @iamsonalibendre/@alifazal9

Modified Date: April 17, 2025 / 04:50 pm IST
Published Date: April 17, 2025 4:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अली फजल और सोनाली बेंद्रे जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे
  • दिल्ली में सीरीज की शूटिंग शुरू
  • 1978 में रंगा-बिल्‍ला केस पर आधारित है सीरीज

Ranga-Billa Web Series: मिरजापुर के गुड्डू भैया यानि अली फजल और मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही रंगा-बिल्ला नामक चर्चित आपराधिक मामले पर आधारित एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्देशन ‘पाताल लोक’ के निर्देशक प्रोसित रॉय कर रहे हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फजल और बेंद्रे ने दिल्ली में इस सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है।

Read More:  Udne Ki Aasha Written Update 17 April 2025: रेणुका को चेतावनी देगी आजी, सचिन उड़ाएगा तेजस का मजाक, सायली को परेशान करेगी रोशनी 

वास्तविक घटना पर आधारित है फिल्म

बता दें कि, यह वेब सीरीज वास्तविक जीवन के दो अपराधियों रंगा-बिल्ला पर आधारित होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘टीम पिछले कई महीनों से इस मामले पर विस्तार से शोध कर रही है। सीरीज में हत्या के बाद सामने आई घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसे संवेदनशीलता के साथ पेश किया जा रहा है और इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि इस मामले ने दिल्ली को कितनी गहराई से प्रभावित किया है।’

 ⁠

Read More: Fraud in Nikah: ’25 की युवती दिखाकर 52 की महिला से करा दी शादी…अब दे रही रेप की धमकी’ निका​ह के बाद थाने पहुंचा दुल्हा

क्या है रंगा-बिल्ला केस

रंगा और बिल्ला ने 1978 में दिल्ली में फिरौती के लिए दो भाई-बहन का अपहरण किया था, लेकिन जब रंगा और बिल्ला को पता चला कि भाई-बहन गीता और संजय चोपड़ा एक नौसेना अधिकारी के बच्चे हैं, तो वे घबरा गए और उन्हें मार डाला। गीता की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था। कुलजीत सिंह उर्फ ​​रंगा और जसबीर सिंह उर्फ ​​बिल्ला को मृत्युदंड दिया गया और चार साल बाद उन्हें फांसी दे दी गई।

 


लेखक के बारे में