रणबीर कपूर के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं आलिया भट्ट
रणबीर कपूर के घर जल्द गूंजेगी किलकारी : Alia Bhatt reach hospital for delivery, baby expected to arrive soon
आलिया - रणबीर बने माता पिता
मुंबई। कपूर खानदान में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। नीतू कपूर दादी और आलिया-रणबीर माता पिता बनने वाले है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दंपति अपने पहले बच्चे की डिलीवरी के लिए गिरगांव के एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टर्म की माने तो आलिया 28 नवंबर 2022 को अपने पहले बच्चे को जन्म देगी।
आलिया ने 27 जून को अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट करते हुए एक तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था।आलिया अस्पताल के बिस्तर पर अल्ट्रासाउंड करवा रही थी और रणबीर उसके बगल में बैठा था। आलिया ने बड़े लाल दिल वाले इमोजी के साथ स्क्रीन पर छवि को कवर किया।
आलिया ने अक्टूबर में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच गोद भराई की थी। आलिया ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में आलिया, उनके पति रणबीर कपूर, परिवार के अन्य सदस्य और दोस्त थे। रणबीर को भी छुट्टी लेने की खबर है और वह अपनी पत्नी और आने वाले बच्चे के साथ अधिक समय बिताने के लिए कोई नई फिल्म साइन नहीं करेंगे।
View this post on Instagram

Facebook



