'All these things are nonsense and nonsense' Why did Karan Johar say

‘ये सब बातें बेहूदा और बकवास हैं’ बॉलीवुड फिल्मों पर करण जौहर ने क्यों कही ये बातें…

'ये सब बातें बेहूदा और बकवास हैं' बॉलीवुड फिल्मों पर करण जौहर ने क्यों कही ये बातें... 'All these things are nonsense and nonsense'

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 08:09 AM IST, Published Date : December 4, 2022/8:09 am IST

Karan Johar: मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने कहा है कि हालांकि, दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाना एक चुनौती बन गया है लेकिन बॉलीवुड खत्म हो गया है यह धारणा पूरी तरह गलत है। जौहर ने कहा कि अच्छी फिल्म हमेशा बॉक्स ऑफिस पर चलेंगी।

Read more: हिंदी के दिग्गज साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की 140वीं जयंती, जानिए उपन्यास सम्राट के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें 

जौहर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अच्छी फिल्म हमेशा चलेंगी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘भूल भुलैया 2’ ने बड़ी कमाई की है। हमनें ‘जुग जुग जीयो’ को भी अच्छी कमाई करते देखा है। जो फिल्म अच्छी नहीं होतीं वे कभी नहीं चल सकतीं।’’

Karan Johar: पिछले कुछ समय से साउथ वर्सेज बॉलीवुड की खूब चर्चा हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर एक तरफ जहां साउथ की फिल्में एक बाद एक हिट हो रही हैं, वहीं बॉलीवुड फिल्में लगातार पिट रही हैं। इसका हालिया उदाहरण रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ है। पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुईं कई हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ‘फुस्स’ साबित हुईं, जिसके बाद से सवाल उठने लगे कि क्या अब भारतीय सिनेमा पर हिंदी फिल्मों का दबदबा खत्म हो रहा है?

Read more: बच्चे मोबाइल की लत से रहें दूर इसलिए ग्रामीणों ने खोजा यह तरीका,देखकर आपको भी होगा गर्व 

क्या बॉलीवुड खत्म होने की कगार पर है? इस पर अब फिल्ममेकर करण जौहर ने रिएक्ट किया है। करण जौहर ने ‘बॉलीवुड के खत्म होने’ की खबरों को बकवास बताया है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें